संतनगर। उपनगर में गुरुनानक जयंती पर यहां के गुरुद्वारों में अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे लेकिन कोरोनावायरस के दुष्परिणामों को देखते हुए इस बार प्रभात फेरी भी नहीं निकाली जाएंगी और लंगर भी नहीं होंगे सभी गुरुद्वारों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हथप्रसाद वितरित किया जाएगा। यहां के एच वार्ड स्थित सुखसागर दरबार में महंत बाबा राम दास उदासीन का सुबह-शाम भजन कीर्तन का कार्यक्रम हो रहा है इसी तरह एफ वार्ड स्थित श्रीगंगा धाम आश्रम में महंत तुलसीदास उदासीन रोजाना भजन कीर्तन प्रवचन कर रहे हैं। कम्युनिटी हॉल स्थित ब्रह्मलीन दादी ठाकी के गुरुद्वारे में भी सुबह- शाम भजन कीर्तन के कार्यक्रम चल रहे हैं यहां पर भी 30 नवंबर को गुरुनानक जयंती का पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। सीआरपी स्थित गुरुद्वारा साहिब में भी गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या सही कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे यहां पर रोजाना भजन कीर्तन के कार्यक्रम चल रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved