इंदौर। इंदौर में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। कई सरकारी स्कूलों में भी पानी भर गया। 40 घण्टों में 12 इंच पानी इंदौर में बरसा है। आने वाले दिनों में भी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर कलेक्टर इलैया राजा ने इंदौर जिले में 18 सितंबर (सोमवार) को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। उनका आदेश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा। जबकि सभी शिक्षकों को विद्यालयीन समय पर उपस्थित रहना होगा।
#इंदौर जिले में विगत दो दिन से हो रही अति वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले में 18 सितम्बर सोमवार को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है।यह अवकाश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा।सभी शिक्षक विद्यालयीन समय पर उपस्थित रहेंगे। pic.twitter.com/kYbyvRDXWB
— Collector Indore (@IndoreCollector) September 17, 2023
https://youtube.com/shorts/wVJuVWWuJd4?feature=share
वहीं, उज्जैन में भी भारी बारिश का कहर जारी है लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई है। भारी बारिश को देखते हुए उज्जैन जिले के सभी शासकीय और अशासकीय निजी स्कूलों को 18 सितंबर को बंद रखा जाएगा। इसके लिए आज आदेश जारी किए गए हैं। कार्यालय कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जिला उज्जैन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए जिले की सभी शासकीय और अशासकीय सभी बोर्ड अंतर्गत संचालित स्कूलों में 18 सितंबर सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 9वी से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाएं के लिए पृथक निर्देश जारी किए जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved