भोपाल (Bhopal)। स्कूल शिक्षा (School Education ) और उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department ) ने प्रदेश के सभी विद्यालयों (All schools), शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों (government and non-government universities and colleges) में सोमवार, 22 जनवरी को अवकाश घोषित (Holiday declared on 22 January) किया है। इस संबंध में शुक्रवार देर शाम आदेश जारी किया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह अवकाश अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए घोषित किया गया है। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल में 22 जनवरी को अवकाश रहेगा।
इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पूर्ण दिवस का अवकाश घोषित किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved