नई दिल्ली। मौसम विभाग (IMD) ने देश के अन्य राज्यों के लिए भी बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को थोड़ी राहत मिल सकती है. अगले 48 घंटों यानी दो दिनों की बात करें तो गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसी तरह तापमान की बात करें तो गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. वहीं शनिवार को नई दिल्ली में गरज के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
इसके अलावा IMD ने हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड , पंजाब और हरियाणा में चार दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आज यानी 19 जुलाई को इन सभी राज्यों में बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. वहीं 20 व 21 जुलाई को भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है. उसके बाद 22 व 23 जुलाई को मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. आपको बताते चलें कि 24 जुलाई से बारिश का दौर कुछ हल्का पड़ने लगेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved