गुना। गुना शहर का नगर पालिका अध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष कौन होगा अभी संशय बरकरार है पार्टी के सत्तासीन नेता अपने पत्ते कब खोलेंगे यह आमजनता को मालूम नहीं लेकिन फिर भी नगर पालिका अध्यक्ष के लिए पूर्व से ही प्रमुख दावेदारों में ठेकेदार की पत्नी फूल छाप कांग्रेसी सविता गुप्ता सबसे आगे दिखाई दे रही हैं क्योंकि इनके पति पंचायत मंत्री के बेहद ही करीबी हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए पांच निर्दलीय जीतने वाले पार्षदों ने विगत दिवस भाजपा की सदस्यता दोबारा से ले ली भाजपा पार्टी ने भी उन्हें हाथों हाथ वापस लिया शहर भर में चर्चा है कि पार्षदों को मोटी रकम दी गई है जिसकी बदौलत अब भाजपा को नगर पालिका का अध्यक्ष बनाना आसान होगा वही अध्यक्ष जी के दावेदारों को अंदर ही अंदर क्रश बोतल का भय सता रहा है ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भी घमासान छिड़ा हुआ है जिसमें प्रबल दावेदार के तौर पर अरविंद धाकड़ का नाम सबसे ऊपर आ रहा है हालांकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता मीना भी रेस में आगे हैं।
पांच निर्दलीय पार्षद भाजपा में, बिकने की चर्चाएं जोरों पर
विगत दिवस भाजपा से निष्कासित किए गए छह पार्षद जो कि निर्दलीय जीत कर आए हैं उन्हें भाजपा ने हाथों-हाथ अपनी पार्टी में मिला लिया शहर भर में चर्चा है कि पार्षदों को 15 -15 लाख रुपए में खरीदा गया है, हालांकि इन निर्दलीयों के बीजेपी ज्वाइन करने से पहले ही सौसल मिडिया व शहर में चर्चाएं चल रही थीं कि पार्षदों को 15- 15 लाख और 1-1 स्कॉर्पियो गाड़ी दी जा रही है, अब इस मामले में सच्चाई क्या है यह तो संबंधित ही जानें।
निष्कासित जीते तो नतमस्तक हुए नेता, दोबारा सदस्यता
मूल भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी ने टिकट नहीं दिया टिकट न मिलने से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय पार्षद का चुनाव लडऩे का फैसला किया और भाजपा कांग्रेस को पटखनी देकर जीत भी दर्ज कराई। गुना नगर परिषद के पांच निर्दलीय पार्षदों जिनमें श्रीमती नीता शिवनारायण कुशवाह, बहादुर लोधा, श्रीमती राधा कुशवाह, राजू ओझा, श्रीमती सुशीला कुशवाह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अब भाजपा पार्टी में कुल मिलाकर 23 पार्षद हो गए हैं जिससे अध्यक्ष बनाना अब आसान हो गया है। लेकिन इसके बाद भी अध्यक्ष के दावेदारों को क्रास वोटिंग का डर सता रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उठापटक तेज
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भी सरगर्मियां तेज हो गई है भाजपा पार्टी में जहां अरविंद धाकड़, ममता मीना, महेंद्र सिंह किरार प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं जिला पंचायत के अपने-अपने सदस्यों की घेराबंदी भी बहुत पहले से शुरू हो चुकी है अध्यक्ष बनने के लिए दावेदार एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं भोपाल से लेकर दिल्ली तक की दौड़ दावेदार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कौन आसीन होगा यह क्लियर नहीं हुआ है दावेदार अपने-अपने दावों को ही प्रबल मानकर चल रहे हैं।जिला पंचायत अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष चुनने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, जिला प्रशासन ने चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
फोटो-1
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved