• img-fluid

    MP की इन 8 सीटों पर होगा जोरदार मुकाबला! दांव पर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

  • November 05, 2023

    ग्वालियर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में इस बार कई रोचक मुकाबले होंगे. इस चुनाव में कई प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior Chambal Zone) में वैसे तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला (Direct contest between BJP and Congress) है, लेकिन यहां करीब 8 सीटों पर राजा बनाम महाराज की जंग देखने को मिल रही है. इन आठ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) समर्थक हैं, तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थक (Supporters of Digvijay Singh) हैं.

    यही वजह है कि इन सीटों पर सिंधिया और दिग्विजय की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. यानी यहां सीधा मुकाबला जय विलास महल और राघोगढ़ किले के बीच होने जा रहा है. इन आठ सीटों में राघोगढ़, चंदेरी, ग्वालियर, भितरवार, डबरा, लहार, शिवपुरी, अम्बाह शामिल हैं. बता दें, इस विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल की 34 सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. कांग्रेस का दावा है कि यह चुनाव महाराजा और जनता के बीच है. जनता इस बार महाराज और उनके उम्मीदवारों को सबक सिखाएगी. कांग्रेस का आरोप है कि सिंधिया समर्थकों ने जनता के वोट के साथ विश्वास घात किया था. 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता अपना हिसाब चुकता करेगी. उधर भाजपा का दावा है कि आजादी के बाद जनता ही राजा और महाराज है. उनके उम्मीदवार जनता के सेवक हैं. उनके प्रत्याशी भाजपा के 18 साल के शासनकाल में हुए विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. लिहाजा जीत बीजेपी की ही होगी.


    इन 8 सीटों पर दिखेगा जोरदार मुकाबला
    राघोगढ़ – BJP हिरेन्द्र सिंह बंटी बना VS CONG जयवर्धन सिंह
    चंदेरी – BJP जगन्नाथ सिंह रघुवंशी VS CONG गोपाल सिंह
    ग्वालियर – BJP प्रद्युमन सिंह तोमर VS CONG सुनील शर्मा
    भितरवार – BJP मोहन सिंह राठौर VS CONG लाखन सिंह
    डबरा – BJP इमरती देवी VS CONG सुरेश राजे
    लहार – BJP अमरीश शर्मा गुड्डू VS CONG डॉ गोविंद सिंह
    शिवपुरी – BJP देवेंद्र जैन VS CONG केपी सिंह
    अम्बाह – BJP कमलेश जाटव VS CONG देवेंद्र सखवार

    Share:

    दिल्ली की हवा हुई जहरीली, पूरे NCR में लागू किया गया GRAP-4, इन कामों पर होगी पाबंदी

    Sun Nov 5 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण (pollution in delhi) के बढ़ते खतरे को देखते हुए केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स सिस्टम (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया है. इसी के साथ दम घोंट रही दिल्ली में पहले की तुलना में प्रदूषण को लेकर प्रतिबंध और कड़े हो जाएंगे. दिल्ली में अभी तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved