img-fluid

ग्रामीण क्षेत्र के हॉस्पिटल में रहेगा दवाइयों का भरपूर स्टॉक, स्टाफ भी बढ़ाएंगे

April 23, 2022

एसडीएम ने बेहतर प्रबंधन के लिए डॉक्टरों से लिए सुझाव

इंदौर। महू के सिविल अस्पताल (Mhow Civil Hospital) में जहां भरपूर दवाइयों का स्टॉक (stock of medicines) रखा जाएगा, वहीं स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। महू एसडीएम अक्षत जैन द्वारा सिविल हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टर्स, स्टाफ नर्सेस, वार्डबॉय व अन्य स्टाफ की बैठक ली गई, जिसमें बताया गया कि हॉस्पिटल में आगामी सप्ताह से सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा अटेंडेंस अगले सप्ताह से बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के माध्यम से संचालित की जाएगी। एसडीएम ने निर्देश दिया कि हॉस्पिटल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी उपस्थिति बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पर दर्ज करेंगे। सिस्टम पर उपस्थित होने का समय रिकॉर्ड होगा। वहीं विलंब से उपस्थित होने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।

अस्पताल परिसर में लगेगा एटीएम और वाटर कूलर

गर्मी को देखते हुए अस्पताल परिसर में वाटर कूलर लगाया जाएगा, ताकि लोगों को भीषण गर्मी में ठंडा जल मिल सके। इसके अलावा एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही लैब के बाहर लाइन में लगे लोगों के लिए शेड की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी। इसके अलावा ड्रेनेज लाइन, वाटरप्रूफिंग एवं जनशौचालय का सुधार कार्य किया भी जाएगा।

मरीज एवं उनके परिजनों के साथ सलीके से पेश आएं

एसडीएम ने सभी डॉक्टर एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि मरीज एवं उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार व उचित मार्गदर्शन प्रदान करें। यदि इमरजेंसी के समय में विशेषज्ञ तत्काल उपलब्ध नहीं है तो विशेषज्ञ के आने तक अन्य चिकित्सक मरीज का प्राथमिक उपचार करना सुनिश्चित करें। अंत में उपस्थित डॉक्टर एवं स्टाफ से बेहतर हॉस्पिटल प्रबंधन के लिए सुझाव लिए गए, जिसमें मुख्य रूप से स्टाफ, दवाई एवं उपकरण की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया। स्टाफ एवं दवाई के संबंध में जिला स्तर को मांग पत्र भेजा जाएगा एवं उपकरण की पूर्ति जनभागीदारी के माध्यम से करने का प्रयास किया जाएगा।

 

Share:

कमलनाथ ने रतलाम से की विधानसभा चुनाव की शुरुआत

Sat Apr 23 , 2022
सोनिया गांधी से मुलाकात और दिग्गज नेताओं की बैठक के बाद पहली बड़ी सभा इंदौर। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) से मुलाकात और प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक के बाद कल  प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (State President Kamal Nath) ने रतलाम से विधानसभा चुनाव की शुरुआत कर दी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved