उज्जैन। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारण जानने में पूरी ताकत लगा रखी है। पार्टी द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी 6 और 7 जुलाई को फिर भोपाल में रहेगी। प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति के सदस्यों से भी चव्हाण और उनके साथी रूबरू होंगे। उज्जैन से भी कांग्रेस के हारे प्रत्याशी भोपाल पहुँचेंगे।
जून के अंतिम सप्ताह में चव्हाण के साथ ही ओडि़शा के सांसद सप्तगिरि उल्का और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भोपाल आए थे और दो दिन रहकर लोकसभा चुनाव में पराजित उम्मीदवारों और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों से मिले थे। उनका मकसद लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारण जानना था। तीनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव में पराजित उम्मीदवारों से वन-टू-वन चर्चा की थी। आज तीनों नेता फिर भोपाल आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक कल 6 जुलाई को वे प्रदेश के विधायकों और 2023 के विधानसभा के चुनाव में पराजित उम्मीदवारों से चर्चा करेंगे। अगले दिन चुनाव समिति के सदस्यों से रूबरू होंगे। इस दौरान प्रदेश के प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्रसिंह भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी दोनों दिन भोपाल में ही रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में करारी हार और संगठन की कमजोर स्थिति को बहुत गंभीरता से लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का कार्यालय भी अलग-अलग स्तर पर मध्यप्रदेश में संगठन के कामकाज की समीक्षा कर रहा है। उज्जैन से भी कांग्रेस के हारे प्रत्याशी कल भोपाल पहुँचेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved