खंडवा। किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच (Teen Cultural Inspiration Forum) द्वारा किशोर दा के जन्मदिन पर गायन प्रतियोगिता खंडवा किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच (Khandwa Kishore Cultural Prerna Manch) की साधारण सभा रणवीर सिंह चावला की अध्यक्षता एवं संस्था के संरक्षक व कलेक्टर अनय द्विवेदी, संस्था के कार्य समिति चेयरमैन व एसडीएम डा. ममता खेड़े के मार्गदर्शन में कलेक्टर सभागृह में संपन्न हुई। किशोर दा के जन्मदिन पर आयोजन हेतु चर्चा की गई। बैंक ऑफ इंडिया एवं नगर पालिक निगम के सहयोग से पिछले वर्षों की तरह बैंक ऑफ इंडिया वॉइस आफ खंडवा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच एवं नगर निगम खंडवा के संयुक्त तत्वावधान में 4 अगस्त को किशोर दा के जन्मदिन पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरमई श्रद्धांजलि का आयोजन समाधि स्थल पर होगा। अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला ने आय एवं व्यय बजट वह कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम आयोजन हेतु सदस्यों को दायित्व सौंपा गया। मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि किशोर दा के पुश्तैनी मकान को किशोर राष्ट्रीय स्मारक बनवाने के लिए मंच द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को ज्ञापन दिया जाना है। अतः 17 जुलाई को सीएम के आगमन पर ज्ञापन देने के लिए समय निर्धारित करवाने को कष्ट करें। आयोजन में कोरोना गाइड लाइन का पालन कर प्रतियोगिता का आयोजन व किशोर नाइट का आयोजन किया जाएगा। 4 अगस्त को प्रतियोगिता का फाइनल व किशोर नाइट का लाइव प्रसारण लोकल चैनल लाइव, फेसबुक लाइव, यूट्यूब लाइव द्वारा किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved