• img-fluid

    मध्य प्रदेश के हर विकासखंड में होगा बरसाना गांव, जन्माष्टमी पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

  • August 25, 2024

    इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी विकास खण्डों में एक गांव को चयनित कर बरसाना गांव के रूप में विकसित किया जायेगा. इन गांवों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों का प्रसार किया जायेगा और उन्हें जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. बरसाना गांव में जहां एक ओर प्राचीन संस्कृति को पुष्पित और पल्लवित किया जायेगा वहीं दूसरी ओर जैविक खेती और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा. इन गांवों में विकास की नई दिशा तय की जायेगी.

    ग्रामीणों में मानवता, सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के जन जागरण का प्रसार कर एक ऐसा समाज तैयार किया जायेगा जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श और सिद्धांत दिखायी दें. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश के हर एक नगरीय निकाय में भी गीता भवन केन्द्र स्थापित किये जाएंगे.

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यहां इंदौर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर बालक कृष्ण, हर मां यशोदा की थीम पर आयोजित देश में अपने तरह के पहले एवं अनूठे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस धर्ममय एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित बाल गोपालों और यशोदा माताओं का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया. इस अनूठे कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक बच्चे बाल गोपाल और इतनी ही माताएं मां यशोदा के रूप में मौजूद थी.


    कार्यक्रम स्थल को भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं से चित्रित एवं सजाया गया था. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित बाल गोपालों को गोद में लेकर स्नेह से दुलार किया. मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी हुआ. उन्होंने बाल गोपालों को माखन मिश्री भी प्रसाद के रूप में खिलायी. बाल गोपालों को कृष्ण जन्माष्टमी के उपहार भी वितरित किये गये.

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र और उनसे जुड़ी लीलाओं और प्रसंगों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंनें कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से सीख लेकर हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करना चाहिये. भगवान श्रीकृष्ण कोमलता, धैर्य, करूणा और प्रेम की प्रतिमूर्ति है. वे मानव जाति की रक्षा के प्रतीक भी हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में मानव जाति के कल्याण और धर्म की स्थापना के लिये अनेक लीलाएं भी की हैं.

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भजन “गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजबाला” सुनाया. इस भजन पर उपस्थित श्रोताओं ने स्वर से स्वर मिलाकर पूरे कार्यक्रम को धर्ममय कर दिया. मुख्यमंत्री जी ने “हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से पूरे कार्यक्रम स्थल को उपस्थित बाल गोपालों और यशोदा माताओं के स्वर के साथ गुंजायमान कर दिया.

    Share:

    Doctor daughters fulfilled the wish of brain dead father, gave new life to three people through organ donation

    Sun Aug 25 , 2024
    Ahmedabad: 62-year-old Bhagwan Bhai Wala, living in Maninagar, Ahmedabad, was a victim of brain hemorrhage. During treatment, doctors declared him brain dead. After which, as per his wish, his two doctor daughters together decided to donate their father’s organs and gave new life to three people. 62-year-old Bhagwan Bhai Wala was a cloth merchant. On […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved