• img-fluid

    जमन पार्क में होगा अभी और खूनी खेल! इमरान का दावा, हत्या की साजिश रच रही सरकार

  • March 23, 2023

    लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सरकार कई बार गिरफ्तार करने की कोशिश कर चुकी है. लेकिन हर बार वह किसी ना किसी तरह बच जाते हैं. बुधवार को उन्होंने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इमरान खान ने दावा किया कि पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार मुर्तजा भुट्टो (Murtaza Bhutto) की तर्ज पर उनकी हत्या की साजिश रच रही है. बता दें कि मुर्तजा भुट्टो साल 1996 में अपनी बहन बेनजीर भुट्टो (Benazir Bhutto) के सत्ता में रहने के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए थे.

    न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने अपने समर्थकों को एक वीडियो संबोधन में चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. इमरान पिछले साल नवंबर में एक हत्या के प्रयास में बाल-बाल बचे थे. उस समय जब एक अज्ञात शख्स ने पंजाब प्रांत में एक विरोध मार्च के दौरान उन्हें ले जा रहे कंटेनर-ट्रक पर गोलियां चला दी थीं. इमरान खान ने अपने वीडियो संबोधन में दावा किया कि अब एक और साजिश रची गई है.


    खान का दावा- पीटीआई कार्यकर्ता मारे जाएंगे
    उन्होंने आरोप लगाया कि इस्लामाबाद और पंजाब के पुलिस प्रमुखों ने उनके घर जमन पार्क के बाहर एक और ऑपरेशन की योजना बनाई है. खान ने दावा करते हुए कहा, ‘क्या प्लान है? आज या कल जमन पार्क के बाहर एक और ऑपरेशन होने वाला है. उन्होंने दो दस्ते बनाए हैं जो हमारे लोगों के बीच मिलेंगे और फिर चार से पांच पुलिस अधिकारियों को गोली मार देंगे. इसके बाद दूसरी तरफ से हमला होगा, जिसके बाद मॉडल टाउन जैसी स्थिति में पीटीआई कार्यकर्ता मारे जाएंगे.’

    ‘मुर्तजा भुट्टो की हत्या जैसी स्थिति पैदा करेंगे’
    इमरान खान ने अपने वीडियो संबोधन में दावा करते हुए कहा, ‘वे मुर्तजा भुट्टो की हत्या जैसी स्थिति पैदा करेंगे और मुझे मार डालेंगे.’ खान ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से संयम बरतने और ‘ऑपरेशन’ से उत्तेजित नहीं होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘पुलिस जो भी करे, उत्तेजित ना हों. उनकी योजना को समझें. मैं जेल जाने को तैयार हूं, लेकिन खून खराबा नहीं चाहता.’

    पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे मुर्तजा
    मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के भाई मुर्तजा साल 1996 में कराची में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. विडंबना यह है कि उस समय बेनजीर सत्ता में थीं. 11 साल बाद 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के दौरान हुए आतंकी हमले में उनकी भी मौत हो गई थी. सैन्य प्रतिष्ठान के तत्वों को उनकी हत्याओं के लिए दोषी ठहराया जाता है. वहीं कुछ दिन पहले इमरान खान ने दावा किया था कि इस्लामाबाद की अदालत में उनकी पेशी के दौरान ‘मौत का जाल’ बिछाया जा रहा है.

    Share:

    'पुष्पा 2' में होंगे बॉलीवुड सुपरस्टार्स! अल्लू अर्जुन के साथ जमेगी जोड़ी

    Thu Mar 23 , 2023
    मुंबई: ‘पुष्पा राज’ को एक बार फिर से सिनेमा स्क्रीन पर देखने के लिए लोग बेकरार हैं. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-द राइज’ को रिलीज हुए दो साल हो गए हैं. फिल्म का जादू ऐसा चला, जिसने साउथ को ही नहीं बॉलीवुड प्रेमियों को भी रिझाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. साउथ के सुपरस्टार का ऐसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved