नई दिल्ली. संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget session) के पहले दिन शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी सांसद संसद भवन (Parliament House) के अंदर जीएमसी बालयोगी सभागार में मीटिंग करेंगे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे, जिसमें बीजेपी के गठबंधन के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे.
बजट सेशन की शुरुआत शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों को संयुक्त संबोधन से होगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग आर्थिक सर्वे पेश करेंगी.
वित्त मंत्री शनिवार (1 फरवरी) को लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी
सर्वदलीय बैठक में क्या-क्या हुआ?
एजेंसी के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्षी दलों ने सरकार पर संसदीय समितियों का राजनीतिकरण करने और बहुमत का इस्तेमाल कर अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है.
सर्वदलीय बैठक से बाहर निकलते हुए प्रमोद तिवारी ने कुंभ के राजनीतिकरण की भी आलोचना की और कहा कि इस आयोजन के दौरान वीआईपी की आवाजाही आम आदमी के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस धार्मिक समागम को सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े वीआईपी लोगों की सभा बनने के मुद्दे को उठाएगी. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की दुर्दशा के मुद्दे भी उठाए जाएंगे. तिवारी ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को उजागर करने के लिए इंडिया ब्लॉक सभी मुद्दों को एक साथ उठाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved