img-fluid

तमिलनाडु में इस पार्टी के साथ रहेगा गठबंधन : JP नड्डा

January 31, 2021

मदुरै। तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी का राज्य की सत्ताधारी एआईएडीएमके के साथ विधानसभा चुनाव में गठबंधन जारी रहेगा। नड्डा के इस ऐलान के बाद तमिलनाडु में दोनों दलों के गठबंधन को लेकर लग रहीं अटकलों पर विराम लग गया।


दरअसल, पिछले कुछ समय से एआईएडीएमके नेताओं की आक्रामक बयानबाजी से गठबंधन को लेकर अटकलें लगने लगीं थीं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को मदुरै की रैली में राज्य की सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के साथ गठबंधन जारी रहने की घोषणा की। उन्होंने तमिल संस्कृति के संरक्षण के मुद्दे को भी उठाते हुए कहा कि भाजपा इसके लिए संकल्पित है।


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली में केंद्र की मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश विकास के रास्ते पर अग्रसर हैं। तमिलनाडु के विकास के लिए भी केंद्र सरकार संजीदा है। इससे पूर्व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मदुरै स्थित मीनाक्षी मंदिर में दर्शन पूजन कर तीन दिवसीय दौरे का आगाज किया। उन्होंने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक ली। इस दौरान प्रबुद्ध लोगों से भी भेंट भी की। जनवरी में यह दूसरा मौका है, जब जेपी नड्डा चुनावी राज्य तमिलनाडु पहुंचे हैं। इससे पहले वह 14 जनवरी को भी दक्षिण भारत के इस प्रमुख राज्य का दौरा किया था। तमिलनाडु में इस साल अप्रैल- मई में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। कुल 234 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने

Share:

आज सकट चतुथी व्रत में गणेश जी की पूजा करने से सब विघ्‍न होंगे दूर, पढ़ें यह व्रत कथा

Sun Jan 31 , 2021
दोस्‍तों आज का दिन रविवार है और सकट चतुथी का पावन व्रत भी है आप जानतें है कि गणेश चतुर्थी व्रत का बहुत महत्व है। वैसे तो हर महीने दो गणेश चतुर्थी आती हैं, लेकिन माघ माह में चतुर्थी को बहुत खास माना गया है। साल 2021 में यह व्रत आज यानि 31 जनवरी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved