उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) होली कार्यक्रमों की व्यस्तता को छोड़कर तुरंत उज्जैन (Ujjain) और इंदौर (Indore) के अस्पतालों (Hospital) में भर्ती घायलों को देखने पहुंचे. उन्होंने उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचकर श्रीमहाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में हुई दुर्घटना के घायलों का हाल जाना. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार और हर संभव राहत उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से बड़ी दुर्घटना का संकट टला है. किंतु यह दुर्घटना दुखद और चिंता का विषय है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अपने निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर घायलों से मिलने पहुंचे थे. सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए हैं. घायलों को बेहतर उपचार के साथ 1 लाख रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. वे कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व होली की बधाई देने आए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी स्वागत स्वीकार न करते हुए तत्काल हेलीकॉप्टर से इंदौर रवाना हो गए.
जिला अस्पताल, उज्जैन पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना साथ ही बाबा महाकाल से सभी के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की प्रार्थना की। pic.twitter.com/gBiRunJfQn
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 25, 2024
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अरविंदो हास्पिटल इंदौर में उपचार के लिए आए घायलों से मुलाकात और बातचीत की. इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में होली पर्व के दिन प्रात: पूजा अर्चना के दौरान हुए हादसे से प्रभावित घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना को लेकर उनके मन में गहरी पीड़ा है. उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार मिले यह हमारी पहली प्राथमिकता हैं. भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, यह प्रशासन के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा. बेहतर प्रबंध किए जाएंगे.
अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत स्थिर
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि यह दुर्घटना दुखद और पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक महाकाल मंदिर में आग लगने की दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. सभी उज्जैन और इंदौर के अस्पताल में भर्ती हैं. सूचना के मुताबिक सभी की हालात स्थिर हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved