मुंबई। मुंबई में बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) ने बताया कि कोविड-19 टीकों की पूरी संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण गुरुवार को नगर निकाय और महाराष्ट्र सरकार के केंद्रों पर टीकारकण नहीं होगा। शहर में कोविड-19 टीकाकरण के कुल 342 केंद्र हैं जिनमें 243 का प्रबंधन बीएमसी और 20का प्रबंधन महाराष्ट्र सरकार के हाथों में है।
नगर निकाय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पर्याप्त संख्या में टीकों की खुराक उपलब्ध नहीं होने के कारण गुरुवार को टीकाकरण बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मुंबई मे एक जून तक 33,24,428 कोविड टीके की खुराक दी गयी है।बीएमसी ने कहा कि उसे तीन जून को कभी भी टीके मिल जाने की उम्मीद है जिसके बाद टीकाकरण अगले दिन बहाल कर दिया जाएगा।
मुंबई देश का पहला ऐसा शहर है जिसने गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन का ऐलान किया है। बस गर्भवती महिलाओं के लिए यह जरूरी है कि वे एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करे और अपने गायनाकॉलोजिस्ट से इस बात का प्रमाण पत्र लेकर आए कि वे वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि अब तक एक भी गर्भवती महिला वैक्सीन लेने के लिए आगे नहीं आई है।
महाराष्ट्र में इतनी सख्ती के बाद भी रोजाना 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को राज्य में 15,169 नए मामले सामने आए। इस दौरान 285 मरीजों ने दम तोड़ा। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,270 मरीज ठीक भी हुए हैं वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 94.54 फीसदी हो गया है। वहीं मुंबई में 24 घंटे में 925 कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 31 लोगों की मौत हुई है इस बीच 1,632 मरीज ठीक हुए और 16,580 सक्रिय मामले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved