• img-fluid

    इंदौर में होगा पूर्व कलेक्टरों का जमावड़ा

  • April 23, 2022

    दिल्ली से पुरस्कार लेकर लौटे कलेक्टर मनीष सिंह ने दी जानकारी, 40 लाख जिले के लोग अब पूरी तरह से जुड़ गए स्वच्छता अभियान से

    इंदौर। सिविल सर्विस डे (civil service day) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 2021-22 के कलेक्टरों को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दिया। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिन जिलों में इस तरह के उत्कृष्ट कार्य हुए हैं वहां के पूर्व कलेक्टरों को बुलाया जाना चाहिए, ताकि उनके भी अनुभव और सुझाव लिए जा सकें। नतीजतन इंदौर के भी पूर्व कलेक्टरों का जल्द ही जमावड़ा होगा और इंदौर के विकास में उनकी सहभागिता और उनके कार्यकाल में हुए कार्यों की जानकारी हासिल की जाएगी और उनका सम्मान भी करेंगे। उक्त जानकारी दिल्ली से प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार लेकर कल शाम इंदौर लौटे कलेक्टर मनीष सिंह ने कही।

    वहीं एयरपोर्ट के बाद घर पहुंचकर भी कई लोगों ने उनका सम्मान भी किया। हर साल 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे मनाया जाता है और इसी दिन प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार भी वितरित किए जाते हैं। मगर बीते दो सालों से कोरोना के चलते यह आयोजन नहीं हो पाया था, जिसके चलते अभी तीन साल के पुरस्कार एक साथ प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए, जिसमें 2021-22 के पुरस्कार श्री मोदी ने खुद बांटे, वहीं उसके पूर्व के दो सालों के पुरस्कार रेसीडेंट कमिश्नर ने दिए, जिसमें इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को भी स्वच्छता मिशन में जन भागीदारी के चलते यह उत्कृष्टता पुरस्कार मिला। इस पुरस्कार को उन्होंने जनप्रतिनिधियों-सफाई मित्रों, शहर के नागरिकों के साथ मीडियाकर्मियों को भी समर्पित किया और कहा कि स्वच्छता में इंदौर के लोगों ने जो सहभागिता की, उसी के चलते यह सम्मान तो मिला ही, वहीं इंदौर लगातार 5 बार स्वच्छता में देश में नम्बर वन रहा है और छठवीं बार भी नम्बर वन ही रहेगा। श्री सिंह ने इस पुरस्कार की चयन प्रक्रिया भी मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान बताई और कहा कि इंदौर के साथ-साथ हातोद, बेटमा, गौतमपुरा की नगर पंचायतों की स्वच्छता का प्रजेंटेशन भी इस पुरस्कार के लिए किया गया था। स्वच्छता के इस मॉडल में आम लोगों की भागीदारी को सर्वश्रेष्ठ माना गया।


    दो और योजनाओं में इंदौर को मिला पहला पुरस्कार

    लगातार मिल रहे पुरस्कारों की झड़ी के बीच इंदौर को दो और महत्वपूर्ण पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर के मिले हैं। दीनदयाल अंंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में भी इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने पत्र भेजकर कलेक्टर मनीष सिंह के नेतृत्व में किए कार्यों की सराहना भी की।

     

    Share:

    एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार और प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए कल सुबह मैराथन

    Sat Apr 23 , 2022
      मैराथन को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के भी होंगे प्रयास इंदौर।  एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) सुधार, प्लास्टिक (Plastic) के इस्तेमाल पर रोक और पानी (Water) को सहेजने के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग (Rain Water Harvesting) जागरूकता के लिए कल सुबह एक मैराथन होने जा रही है। मैराथन (Marathon) को वल्र्ड रिकॉर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved