• img-fluid

    इंदौर में होगा आर्टिफिशियल खूबसूरती पर मंथन

  • October 24, 2024

    • 6 राज्यों के विशेषज्ञ आएंगे… त्वचा कैंसर, सफेद दाग के विकारों को मिटाएंगे

    इंदौर (Indore)। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अब तक पुलिस, प्रशासन, शिक्षा के क्षेत्र में काम हुए हैं, लेकिन अब इंदौर के डॉक्टर इस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर त्वचा संबंधी विकारों का इलाज भी करेंगे। इसके लिए 6 राज्यों के डॉक्टर शहर में जुटकर विभिन्न विषयों पर मंथन करने जा रहे हैं। कल से 3 दिन ब्रेकिंग थैरेप्यूटिक स्टैग्नेंस इन डर्मेटोलॉजी विषय पर काम किया जाएगा।

    भारतीय डर्मेटोलॉजी वनेरेयोलॉजी और लेप्रोलॉजी सोसाइटी (एआईडीवीएल) मध्यप्रदेश के तत्वावधान में डर्माजोन वेस्ट और 29वीं क्यूटिकॉन एमपी का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर तक इंदौर के होटल मैरियट में किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर त्वचा कैंसर व स्किन से जुड़ी कई बीमारियों को ठीक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किस तरह से किया जा सकता है, पर मंथन करेंगे। इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और गोवा सहित छह राज्यों के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। कांफ्रेंस के पैट्रोन और मुख्य सलाहकार डॉ. अनिल दशोरे, ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. दिलीप हेमनानी और डॉ. मीतेश अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में कई कार्यशालाओं, वैज्ञानिक सत्रों और पैनल चर्चाओं का आयोजन होगा। इस बार का खास आकर्षण डर्मेटोलॉजी में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के प्रयोग पर विशेष सत्र होंगे।


    नई तकनीकों के बारे में विशेषज्ञ चर्चा करेंगे
    ऑर्गेनाइजिंग टीम से डॉ. अतुल काठेड़ और डॉ. शुकेन दशोरे ने बताया कि इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पहले दिन होने वाले सेशंस में चेहरे के विभिन्न हिस्सों पर फिलर्स के प्रयोग की नई तकनीक बताई जाएगी। माथे पर फिलर्स का प्रयोग करना काफी कठिन होता है, इसलिए पहले सेशन में इसी पर बात होगी। इसके साथ ही लिप, मिड फेस, लोअर फेस और टेम्पल एरिया में भी फिलर्स का प्रयोग बताया जाएगा। लंच के बाद के सेशंस में टॉक्सिन, थ्रेड्स और अन्य इंजेक्टेबल्स से जुड़ी नई तकनीकों के बारे में विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।

    नाखून, बाल और सफेद दाग पर भी सेशंस
    ऑर्गेनाइजिंग को-चेयरपर्सन डॉ. जयेश कोठारी और डॉ. कैलाश भाटिया के अनुसार डर्मेटोसर्जरी पर 10 से ज्यादा सेशन होंगे और अंत में पैनल चर्चा होगी। साथ ही लेजर तकनीक, ट्रिचोलॉजी, रीजनरेटिव मेडिसिन और अन्य विषयों पर एक्सपर्ट सेशन होंगे। बाकी दो दिनों में नाखून, बाल और सफेद दाग पर डॉक्टर बात करेंगे। डॉ. भावेश स्वर्णकार ने बताया कि बच्चों की त्वचा से संबंधित डर्मेटोलॉजी पर भी स्पेशल सेशन हैं, जिनका पोस्टर प्रेजेंटेशन भी होगा।

    Share:

    'प्रियंका के नामांकन के दौरान खरगे को कमरे से निकाला', दलितों के मुद्दे पर भिड़ीं भाजपा और कांग्रेस

    Thu Oct 24 , 2024
    नई दिल्ली। प्रियंका गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार किया है और इस मुद्दे को भाजपा की साजिश करार दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved