img-fluid

इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 3 दिन होगी बहस, बचेगी कुर्सी या होंगे सत्ता से बेदखल !

March 29, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संसद (parliament of pakistan) में इमरान सरकार (Imran Government) के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीन अप्रैल को वोटिंग होगी। इसकी जानकारी पीटीआई सरकार (PTI Government) में मंत्री शेख रशीद (Minister Sheikh Rashid) ने मंगसवार को दी। गौरतलब है कि विपक्ष ने सोमवार को ही पीएम इमरान (PM Imran) के अल्पमत में होने का दावा करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद संसद को 30 मार्च तक स्थगित कर दिया गया। बताया गया है कि प्रस्ताव पर 31 मार्च से बहस शुरू होगी।


रशीद ने दावा किया कि पीटीआई से अलग हुई सभी पार्टियां वोटिंग के दिन एक साथ आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू) पहले ही यह कर चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि वोटिंग के दिन विपक्षी दलों को कोई समस्या नहीं आएगी। 69 वर्षीय खान गठबंधन सरकार (coalition government) का नेतृत्व कर रहे हैं और अगर कुछ सहयोगी दल गठबंधन से हटने का फैसला करते हैं तो उनकी सरकार गिर सकती है। पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में पीटीआई के 155 सदस्य हैं और उसे सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है।

विपक्ष ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली (National Assembly) को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। इस प्रस्ताव के मद्देनजर रैली का आयोजन किया गया था। प्रस्ताव पर मतदान 31 मार्च से तीन अप्रैल के बीच होगा। विपक्ष का आरोप है कि खान 2018 में ‘नया पाकिस्तान’ बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए, लेकिन वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने की बुनियादी समस्या को दूर करने में बुरी तरह विफल रहे, जिससे विपक्ष को उनकी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया।

Share:

पटवारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Tue Mar 29 , 2022
सिवनी। नगर के भैरोगंज परतापुर रोड (Bhaironganj Partapur Road of the city) निवासी 54 वर्षीय पटवारी (Patwari) ने मंगलवार को अपने घर में पंखे में तार-वायर से फांसी (hanging by wire) लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परतापुर रोड सूर्यवंशी कॉलोनी निवासी संतोष पुत्र तुलाराम सनोडिया मंगलवार सुबह पूजा पाठ करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved