img-fluid

MP के मौसम में दिखेगा बड़ा उलटफेर, 28 दिसंबर तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

December 26, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम (Weather) में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर नजर आ सकता है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की चेतावनी (Rain warning) दी है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो एक मजबूत वेदर सिस्टम के कारण मध्य भारत (Central India) में मौसम बदल जाएगा। इस वेदर सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलग-अलग हिस्सों में 28 दिसंबर को बारिश और ओलवृष्टि (Rain and hailstorm) देखी जा सकती है। इस दौरान गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी।


बंगाल की खाड़ी की हवाओं से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव क्षेत्र बना है। इसके साथ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के क्षेत्रों में देखा जा रहा है। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार की मानें तो 27 और 28 दिसंबर के दौरान बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं मध्य भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश कराएंगी। कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें या बारिश देखी जा सकती है।

इन इलाकों में छाएगा कोहरा
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरया, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई है। इसको लेकर विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है।

27 दिसंबर को बारिश का अलर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नरेश कुमार ने कहा- 27 और 28 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आएंगी जिसके कारण उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य भारत के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

27 दिसंबर को इन जिलों में झंझावात
मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलिराजपुर, बड़वानी, खरगौन और खंडवा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ झंझावात की चेतावनी दी है। इस दौरान कुछ जगहों पर बौछारें भी पड़ सकती है। वहीं सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनुपपुर में कोहरा छाने का अनुमान है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

28 दिसंबर को ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सूबे के श्योपुरकला, भिंड, मुरैना, विदिशा, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, सिहोर, छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, देवास, हरदा, खंडवा, इंदौर, खरगौन जिलों में अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुरहानपुर में भारी ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

Share:

Delhi Election: AAP को एक और बड़ा झटका, पार्षद प्रियंका गौतम अपने समर्थकों के साथ BJP में शामिल

Thu Dec 26 , 2024
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को एक और झटका लगा है। इस बार आप की घड़ोली से पार्षद प्रियंका गौतम (Councilor Priyanka Gautam) अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल (Joined BJP with supporters) हो गई हैं। इनके अलावा दक्षिण दिल्ली से पूर्व पार्षद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved