नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने शनिवार को कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाने वाली जेईई और नीट समेत अन्य केंद्रीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में अगले साल से कई बदलाव किए जाएंगे। इसके आयोजन के लिए राज्य सरकारों की भी मदद ली जाएगी। चूंकि ये परीक्षाएं अलग-अलग राज्यों में आयोजित की जाती हैं, इसलिए अब इनका आयोजन राज्य सरकारों के साथ किया जाएगा। इसके लिए एनटीए और राज्य सरकारों में समन्वय स्थापित किया जाएगा। अब तक यह परीक्षाएं केंद्रीय एजेंसी की ओर से ही आयोजित की जाती थी, लेकिन पिछले दिनों पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर यह बदलाव किए हैं। वे यहां एक्सएलआरआई की ओर से आयोजित अल्युमिनाई मीट होमकमिंग-2024 का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हुए पेपर लीक के मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद उस आधार पर कार्रवाई की जा चुकी है और अब भविष्य में परीक्षाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि झारखंड में नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान कई उच्च शिक्षण संस्थान विकसित किए गए हैं। भविष्य में भी राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल नई शिक्षा नीति को लेकर सरकार गंभीर है और इसे लागू करने के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाया जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात भी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved