मुंबई (Mumbai)। टीम इंडिया (team india) इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला आज (23 फरवरी) से रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।
टीम इंडिया में कम से कम एक बदलाव होना तय
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश रांची टेस्ट मैच को जीत कर टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त लेने पर होगी। हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। उधर भारत को वाइजैग (विशाखापत्तनम) और राजकोट टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी।
प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज आकाश दीप को मुकेश कुमार पर तवज्जो दी सकती है। आकाश दीप ने अब तक भारत के लिए एक भी मुकाबला खेला नहीं है और उनका डेब्यू हो सकता है। हालांकि आकाश की तुलना में मुकेश कुमार अधिक अनुभवी हैं और उन्होंने हाल में रणजी ट्रॉफी मैच में 10 विकेट के लिए थे।
मुकेश दूसरे टेस्ट मैच में भी खेले थे, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ एक विकेट लिया था। रजत पाटीदार को भी टीम मैनेजमेंट एक और चांस दे सकती है। पाटीदार 4 पारियों में 11.5 की औसत से 46 रन ही बना सके हैं। कुल मिलाकर भारत की प्लेइंग-11 में एक ही बदलाव होगा। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो रांची की पिच की प्रकृति को देखते हुए टीम में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर रखना बेहतर रहेगा।
घर पर सीरीज 2012 के बाद से नहीं हारा है भारत
अगर देखा जाए तो भारतीय टीम की निगाहें घरेलू मैदान पर लगातार 17 वीं सीरीज जीतने पर लगी हैं। वर्ष 2012 में एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है। उसके बाद उसने जो 47 टेस्ट मैच के लिए उनमें से 38 में जीत दर्ज की है। इस बीच उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ही हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही घोषित कर दी थी। इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। स्पिनर रेहान अहमद की जगह मिस्ट्री स्पिनर शोएब बशीर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन को प्लेइंग-11 में जगह मिली है।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved