img-fluid

टेक बाजार में मचेगा धमाल, जब लॉन्‍च होगा Xiaomi का ये दमदार फोन, मिलेगा 200MP का कैमरा

August 30, 2021

सर्माफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन की फ्लैगशिप सीरीज, Mi 12 को पेश करेगा, जिस पर कंपनी काम कर रही है। हालांकि, लॉन्च से पहले स्मार्टफोन सीरीज़ के कई खास स्पेसिफिकेशन के लीक की खबर भी सामने आ रहे हैं।कंपनी ने अभी इनके बारे में कोई ऑफिशियल पुष्टी नहीं की है।कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके मुताबिक, Xiaomi अपने प्रोडक्ट्स पर Mi ब्रांडिंग को हटाने की योजना बना रहा है।लेकिन, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी अपनी अपकमिंग M12 सीरीज़ में भी ये लागू करेगा या नहीं|

Mi 12, Mi 12 Ultra फोन के लीक फीचर्स
M12 की लेटेस्ट लीक के मुताबिक, Mi 12 and the Mi 12 Ultra के कैमरे की डिटेल्स सामने आई हैं, जो काफी एडवांस और अपग्रेड के साथ आ सकती है। XiaomiUI के टेलीग्राम पोस्ट के अनुसार, Mi 12 सीरीज के 200-मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आने की उम्मीद है। कंपनी को अपने भविष्य के स्मार्टफोन में MI 12 अल्ट्रा समेत 200 MP कैमरा शामिल करने की अफवाह है।

Mi 12 Ultra में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोपिक 10X लेंस भी शामिल होने की उम्मीद है, इसके अलावा 200-MP का रेटेड भी है। Mi 12 के साथ मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर मिलने की संभावना है। हालांकि, कॉन्फ़िगरेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है।


यह भी सुझाव दिया गया है कि जहां Mi 12 Ultra का कोडनेम Zeus है, वहीं Mi 12 का कोडनेम: Cupid है। दोनों डिवाइस के अघोषित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 फ्लैगशिप मोबाइल प्लेटफॉर्म से संचालित होने की संभावना है, जो स्नैपड्रैगन 888 चिप का स्थान लेगा और दिसंबर में पेश किया जा सकता है। इसलिए, संभावना है कि MI 12 सीरीज़ दिसंबर में बाद में चीन में लॉन्च होगी। इसके तुरंत बाद एक ग्लोबल लॉन्च हो सकता है।

फोन के LPDDR5X रैम के साथ आने की भी उम्मीद है, जिसे 8,533 Mbps की मैक्सिमम डेटा ट्रांसफर रेज के साथ आने के लिए कहा गया है, जो कि मौजूदा LPDDR4X रैम से ज्यादा है। फोन में 120Hz डिस्प्ले, 120W फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी, कई नए कैमरा फीचर और ज्यादा हाई-एंड फीचर्स के साथ आने की भी उम्मीद है। हम Mi 12 अल्ट्रा के लिए भी डुअल डिस्प्ले की उम्मीद कर सकते हैं।

Share:

GST माफी योजना का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ी

Mon Aug 30 , 2021
-वित्त मंत्रालय ने योजना का लाभ उठाने की अंतिम तारीख तीन महीने बढ़ाया नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने रविवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) माफ करने की योजना (Goods and Services Tax (GST) Waiver Scheme) का लाभ उठाने की अंतिम तिथि तीन महीने के लिए बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी है। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved