नई दिल्ली। भारतीय ऑटो बाजार में एक से बढकर चार पाहिया वाहन मौजूद है और साथ नए वाहन पेश हो रहें हैं । भारत में अगले कुछ महीने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी दिलचस्प रहने वाले हैं। क्योंकि जल्द ही भारत में कई नए वाहन लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ देश में जल्द ही त्योहारी सीज़न शुरु होने वाला है। ऐसे में तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक वाहनों के लॉन्च की दहलीज़ पर खड़ी हैं। आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं भारत में लॉन्च होने वाली उन कारों के बारे में जो बाज़ार में बहुत जल्द दस्तक देने वाली हैं।
Tata Punch :
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कार निर्माता के प्रवेश को चिह्नित करेगा। Tata HBX कॉन्सेप्ट पर आधारित, आने वाली मिनी SUV सितंबर के महीने में आएगी। इसका फाइनल मॉडल अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी मेल खाता है, जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। पंच में टाटा की इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज है और अल्ट्रोज़ के अल्फा प्लेटफॉर्म को रेखांकित करता है। इसके कुछ डिज़ाइन तत्व हैरियर से प्रेरित प्रतीत होते हैं। इसका इंटीरियर Altroz प्रीमियम हैचबैक के समान होने की संभावना है। आगामी टाटा पंच मिनी एसयूवी को 1.2 लीटर, नेचुरिली एस्पिरेटेड और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आने की संभावना है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसे मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
MG Astor :
चीन के स्वामित्व वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG Astor का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Kushaq से होगा। मिड-साइज़ एसयूवी सितंबर के मध्य में डेब्यू के लिए तैयार है, इसके बाद एस्टोर को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा। यह अपने सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर-पैक वाहनों में से एक होगी। एमजी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि एस्टोर सेगमेंट-फर्स्ट लेवल 2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी और पर्सनल एआई असिस्टेंट सिस्टम की पेशकश करेगा। यह कार के कॉन्सेप्ट को प्लेटफॉर्म (सीएएपी) सॉफ्टवेयर के रूप में पेश करने वाला ब्रांड का पहला मॉडल भी होगा। यहाँ, MG Astor को 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराए जाने की संभावना है जो 163bhp और 230Nm का टार्क पैदा करती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑफर पर होंगे।
Volkswagen Taigun :
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved