• img-fluid

    फेक न्‍यूज देने और छवि खराब करने पर डिजिटल मीडिया पर भी होगा एक्‍शन

    February 26, 2021

    सरकार ने डिजिटल न्यूज मीडिया को भी कानून के दायरे में ला दिया है। इस वजह से  अब यह भी ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह तीन-स्तरीय निगरानी व्यवस्था में आएंगे। इन्हें प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की कोड, टीवी चैनलों के प्रोग्राम कोड, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स स्टैडर्ड अथॉरिटी (News broadcasters standard authority) के नियमों और आईटी एक्ट (IT Act) की तरह ही नियमों का पालन करना होगा। इनके खिलाफ हुई शिकायतों को पत्रकारिता की नैतिकता के आधार पर जांचा जाएगा। यानी गलत खबरें और किसी की छवि खराब करने पर डिजिटल मीडिया (digital media) प्रकाशक पर भी कानूनी कार्रवाई (legal action) होगी। 

    सूचना प्रोद्योगिकी (Information Technology) मंत्री रविशंकरर प्रसाद ने कहा कि न्यूज मीडिया की स्वतंत्रता असीमित है, लेकिन उसे जवाबदेह बनान जरूरी है। उन्हें भी अकबारों और टीवी चैनलों की तरह ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिली हुई है, इसके साथ मिलने वाली जिम्मेदारियां भी निभानी चाहिए।

    जिस प्रकार अभी गलती करने पर टीवी चैनल माफी मांगते हुए स्क्रॉल दिखाते हैं, वैसा ही ओटीटी और डिजिटल न्यूज मीडिया के लिए भी किया जा सकता है। साथ ही पहले से तय कानून के दायरे में आने पर उनके खिलाफ दंड का भी प्रावधान होगा।

    वहीं, प्रकाश सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार को नहीं पता कि देश में कितने डिजिटल न्यूज मीडिया हैं। नई गाइडलाइन आने के बाद उम्मीद है कि इनकी गणना हो सकेगी।

    माननी होंगी ये शर्तें
    ओटीटी संबंधी शिकायतों के लिए एक निकाय पूर्व जज या विशेषज्ञ की अध्यक्षता बने।



    सूचनाओं का स्रोत बताना होगा। तय समयसीमा में शिकायत का निपटारा करें।

    ओटीटी में ये पांच रेटिंग होंगी 1- सभी के लिए उपयुक्त -यू 2- सात वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए उपयुक्त- यू/ए 7प्लस 3- 13 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए उपयुक्त -यू/ए 13 प्लस 4- 16 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए उपयुक्त – यू/ए 16 प्लस 5- केवल वयस्कों के लिए उपयुक्त- ए

    यू/ए 13 प्लस वर्ग के लिए पैरेंटल लॉक की सुविधा देनी होगी।

    40 बड़े प्लेटफॉर्म हैं देश में अभी 
    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता परोसने के आरोप लग रहे हैं। संसद में भी ओटीटी को लेकर 50 सवाल पूछे गए। पिछले साल मार्च से जुलाई के बीच सबसे ज्यादा 30 फीसदी बढ़ोतरी हुई।
    भारत में उपयोगकर्ता
    सोशल मीडिया
    यूट्यूब 53 करोड़
    फेसबुक 44.8 करोड़
    इंस्टाग्राम 21 करोड़
    टि्वटर 1,75 करोड़
    ओटीटी सब्सक्राइबर्स
    हॉट स्टार 1,86 करोड़
    अमेजन प्राइम 58.3 लाख
    नेटफ्लिक्स 30.8 करोड़
    जी5 27 लाख
    सोनीलाइव 18.1 लाख
    वूट सलेक्ट 5.6 लाख

    Share:

    देश में कोविड-19 के संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 1.55 लाख के पार

    Fri Feb 26 , 2021
    नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या करीब चार हजार कम रहने से सक्रिय मामले बढ़कर 1.55 लाख के पार पहुंच गये है और उनकी दर बढ़कर 1.41 प्रतिशत हो गयी है। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved