img-fluid

पक्के License की व्यवस्था भी होगी Online

September 14, 2021

  • आवेदक निकाल सकेंगे लाइसेंस का प्रिंट, नहीं करना होगा लाइसेंस के घर आने का इंतजार

भोपाल। आनलाइन लर्निंग लाइसेंस (Online Learning License) की व्यवस्था सही ढंग से चलने के बाद अब पक्के लाइसेंस (License) की व्यवस्था भी आनलाइन (Online) की जाएगी। हालांकि आवेदक को फोटो खिंचवाने और ट्रायल देने आरटीओ कार्यालय (RTO Office) जाना पड़ेगा। इस व्यवस्था का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि आवेदक को लाइसेंस कार्ड के लिए इंतजार नहीं करना होगा और वह लर्निंग लाइसेंस (Learning License) की तर्ज पर खुद ही पक्के लाइसेंस का प्रिंट भी निकाल सकेगा।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले इस व्यवस्था की सूचना देने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। इसमें आरटीओ कार्यालय (RTO Office) के अधिकारी भी शामिल हुए थे। जल्द ही इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पक्के लाइसेंस की व्यवस्था को भी आनलाइन किया जा रहा है। हमारे कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण मिल गया है। मुख्यालय से आदेश आते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।


यह होगा नई व्यवस्था में
आवेदक घर से ही आवेदन प्रक्रिया कर सकेगा। आरटीओ में बाबू फोटो और दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। इसके बाद उसका ट्रायल होगा। पास होने के बाद उसका लाइसेंस प्रिंट होगा। यहां पर दो विकल्प आएंगे। प्लास्टिक कार्ड और पेपर प्रिंट आवेदक खुद ही निकाल सकेगा। अभी तक यह सुविधा उसे उपलब्ध नहीं थी।

18 साल से कम वालों को लाना होगा संरक्षक का सहमति पत्र
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे नाबालिग जिन्हें नियमानुसार बिना गियर वाली गाड़ी चलाने की अनुमति है, उन्हें अब अपने आवेदन के साथ माता-पिता या संरक्षक का सहमति पत्र भी लगाना होगा। साथ ही आरटीओ कार्यालय में आते समय दस्तावेजों का भी सत्यापन करवाना होगा।

Share:

MP: मां ने अपने ही 10 महीनें के बेटे की गला घोंट कर की हत्‍या, कमरे में छिपाया शव

Tue Sep 14 , 2021
सीधी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी मां ने तैश में आकर अपने ही मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी है। हत्या के शिकार हुए मासूम बच्चे की उम्र महज 10 माह थी। लेकिन मां ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved