इंदौर। एक समय था जब शहर (Indore) में जिम (gym) के स्थान पर अखाड़ों (akhaadon) और व्यायाम शालाओं (Gymnasiums) में शरीर सौष्ठव (Bodybuilding) , जोर आजमाइश और कुश्ती के दांव-पेंच सिखाए जाते थे, लेकिन जिम कल्चर ने अब बहुत कुछ खत्म कर दिया है।
पूरे झांकी मार्ग पर 150 कैमरों से होगी निगरानी
झांकी मार्गों की सडक़ें दुरुस्त करने के साथ-साथ खतरनाक मकानों को हटाने का काम पूरा होने के बाद कल पूरे मार्ग पर खतरनाक पेड़ों की छंटाई भी की गई थी। अब झांकी मार्गों के दोनों ओर प्रमुख चौराहों पर हेलोजन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा नगर निगम द्वारा 150 कैमरे भी पूरे मार्ग पर लगाए जा रहे हैं, ताकि पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा सके। इसके अलावा आपातकालीन स्थितियों के लिए 40 से ज्यादा जनरेटर भी अलग-अलग चौराहों और प्रमुख स्थानों पर तैनात रखे जाएंगे।
पिछले एक सप्ताह से नगर निगम का सारा अमला झांकी मार्गों की सडक़ों के पेचवर्क करने से लेकर खतरनाक मकान और बिजली के तारों को विद्युत मंडल की टीमों की मदद से दुरुस्त किया जा रहा था। कल निगम उद्यान विभाग की टीम ने जेलरोड, चिमनबाग, शिवाजी मार्केट रोड और कुछ अन्य स्थानों पर खतरनाक पेड़ों की टहनियां काटी। इसके साथ ही विद्युत यांत्रिकी विभाग ने ही अब तक 5500 से ज्यादा हेलोजन पूरे मार्ग पर लगा दिए हैं, जबकि झोनलों से भी इतने ही हेलोजन अलग-अलग स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। निगम और विद्युत मंडल द्वारा पूरे झांकी मार्गों पर 40 से ज्यादा जनरेटर रखे जाएंगे, ताकि बिजली गुल होने की स्थिति में जनरेटर से मदद मिल सके। निगम द्वारा पूरे झांकी मार्गों पर 150 प्रमुख चौराहों और स्थानों पर निगरानी के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि सारी स्थिति पर निगाह रखी जा सके। इन सभी कैमरों का कंट्रोल रूम कृष्णपुरा मृगनयनी के समीप बनाया गया है, जहां से निगाह रखी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved