जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) पर कोरोना (corona) से झूठी लड़ाई का आरोप लगाया है। ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि कोरोना वायरस के इतने वेरिएंट नहीं आए हैं, जितने भ्रष्टाचार इसके नाम पर राजस्थान में हो गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी से लेकर अब वैक्सीनेशन के झूठे सर्टिफिकेट तक गहलोत सरकार कोरोना से झूठी लड़ाई लड़ रही है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना से सम्बन्धित जितने भी आंकड़े जारी किए गए हैं, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
शेखावत ने कहा कि आपदा में बड़ा खेल खेला गया है। इसलिए भ्रष्टाचार की बात आने पर गहलोत जी या तो झूठ बोलते हैं या चुप रहते हैं।
अपराध की महामारी से भी ग्रसित
राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर एकबार फिर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। जयपुर में 4 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या पर उन्होंने कहा कि राजस्थान सिर्फ कोरोना से ही ग्रसित नही है, ये अपराध की महामारी से भी ग्रसित है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर राज्य में लगातार हो रहे अपराध को महामारी के मापदंड पे रखा जाए तो यहां की कांग्रेस सरकार वायरस सिद्ध होगी। अलवर में पुलिस कर्मियों के लूट में शामिल होने की घटना पर शेखावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार हो जहां वहां रोज नए काले कारनामे सामने आते रहते हैं। अपराध रोकने में नाकाम राज्य का पुलिस-प्रशासन इस हद तक जा पहुंचा है कि उसके अंदर ही अपराधी पलने लगे हैं। जिस पुलिस को अपने कर्मियों के बारे में नहीं पता, वो क्या अपराधियों को रोक पाएगी? (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved