img-fluid

थाने के फर्श और दीवारों पर जगह-जगह थे गुटखा थूकने के निशान, SP ने फौरन लिया ये एक्शन

December 11, 2021

शहडोल। पान मसाला खा रहे हों शौक से खाइए लेकिन यहां वहां थूकने (Spitting) से पहले हजार बार सोच लें। अगर सार्वजनिक स्थान (Public Place) पर थूका तो आप पर फाइन के साथ-साथ और भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है। शहडोल में इसी मामले में 4 पुलिसकर्मियोंको लाइन अटैच कर दिया गया है।

शहडोल में पान मसाला खाकर थाना कैंपस को गंदा करने वाले 4 पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। एसपी अवधेश गोस्वामी गोहपारू थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि थाना परिसर के भीतर जगह जगह पान मसाला की पीक (Peak of Betel Spit) के दाग पड़े हुए हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की है।


1 SI, 2 ASI, 1 प्रधान आरक्षक लाइन अटैच
इन पुलिस कर्मियों ने तंबाकू खाकर थाना परिसर में जगह जगह थूक दिया था। इसके दाग दीवार और जमीन पर थे। एसपी अवधेश गोस्वामी की नजर उस पर पड़ गयी। उन्होंने थाने में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और पूछा ये किसकी हरकत है. पता चलते ही उन्होंने 1 SI, 2 ASI सहित 1 प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच करने का आदेश दे दिया। गोहपारू थाना क्षेत्र में पदस्थ एसआई नंदकुमार कछवाहा, एएसआई दिनेश द्विवेदी, देवेंद्र सिंह और प्रधान आरक्षक प्यारे लाल सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया. थाना परिसर में गंदगी फैलाने पर इन लोगों को पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी।

कई थानेदारों को लग चुकी है डांट
एसपी अवधेश गोस्वामी को जिले के थानों का निरीक्षण करते समय जहां जहां गंदगी मिली. वहां के थाना प्रभारी को उन्होंने जमकर फटकार लगाई है. अवधेश गोस्वामी खुद साफ सफाई पसंद करते हैं और वह थानों में भी इसी तरह की स्थिति चाहते हैं।

पहली कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर चारों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है.थाना परिसर के भीतर गंदगी फैलाने पर एसपी अवधेश गोस्वामी की ये अभी तक की पहली कार्रवाई है।

Share:

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल आने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला

Sat Dec 11 , 2021
भोपाल। रेल यात्रियों के लिए ये जरूरी खबर है। भोपाल रेल मंडल (Bhopal Rail Division) के कई प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों (Train) के रूट अस्थायी रूप से बदल दिये गए हैं। ये अब भोपाल से नहीं गुजरेंगी। ये व्यवस्था कुछ दिनों के लिए है। दक्षिण पश्चिम रेलवे बेंगलुरु मंडल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved