• img-fluid

    बुधनी विधानसभा सीट पर थे टिकट के कई दावेदार, जानें BJP और कांग्रेस ने कैसे साधा समीकरण

  • October 25, 2024

    सीहोर: सीहोर की बुधनी विधानसभा सीट (Budhni Assembly Seat) पर उपचुनाव (By-Election) के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने कमर कस ली है. बीजेपी के टिकट पर पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव चुनावी रण में हैं. कांग्रेस ने पूर्व में बीजेपी प्रत्याशी को हरा चुके राजकुमार पटेल पर भरोसा जताया है. दोनों पार्टियों में टिकट के दावेदारों की लंबी लाइन थी. बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargav) को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की नजदीकी का फायदा मिला. कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को पूर्व में बीजेपी को हराने का इनाम दिया है.


    राजकुमार पटेल को टिकट देते वक्त कांग्रेस ने सामाजिक समीकरण का भी ख्याल रखा है. बुधनी विधानसभा सीट पर गुरुवार शाम तक 14 नामांकन दाखिल हो चुके हैं. जानकार मानते हैं कि बुधनी में मुख्य रूप से टक्कर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच होने वाली है. बुधनी विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय के अलावा दूसरी पार्टी से भी प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. उम्मीदवार की घोषणा से पहले कांग्रेस को बीजेपी के कदम का इंतजार था. पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस ने भी राजकुमार पटेल को चुनावी मैदान में उतार दिया.

    रमाकांत भार्गव को टिकट दिलवाने में शिवराज सिंह चौहान का हाथ माना जाता है. शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस ने बुधनी में जातीय समीकरण को ध्यान में रखा है. राजकुमार पटेल को टिकट देने की वजह किरार समाज के 50,000 से ज्यादा वोट हैं. पूर्व में राजकुमार पटेल एक बार बुधनी से विधायक भी रह चुके हैं. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का कहना है कि राजकुमार पटेल जमीनी पकड़ वाले नेता हैं. बुधनी के लोगों में राजकुमार पटेल की पैठ है. इस बार बुधनी की जनता कांग्रेस का साथ देने वाली है. दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बुधनी उपचुनाव में जीत का सपना चकनाचूर होने वाला है. बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव भारी बहुमत से बुधनी का उपचुनाव जीतेंगे.

    Share:

    दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    Fri Oct 25 , 2024
    रायपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) दो दिवसीय प्रवास पर (On two days Stay) शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Chhattisgadh’s capital Raipur) पहुंचीं (Reached) । वह राजधानी में आयोजित विविध कार्यक्रमों में वे हिस्सा लेंगी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved