वैक्सीन अभियान के कारण तीसरी लहर तूफान नहीं बन पाई
उज्जैन। पिछले 10 दिनों में तीसरी लहर का उफान बड़ी तेजी से बैठता नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे कोरोना के आंकड़े बता रहे हंै कि तीसरी लहर, पहली औऱ दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हो पाई। पिछले महीने एक दिन में 260 से ज्यादा पाजिटिव मरीजों के मिलने का आंकड़ा इस माह 11 फरवरी तक 27 तक सिमट गया है। 1 फरवरी को पाजिटिव मरीजों की संख्या 4111 थी तो वहीं कल शुक्रवार तक आंकड़ा 707 तक सिमट गया। विशेषज्ञ डाक्टरों के अनुसार वैक्सीन अभियान की सम्पूर्ण सफलता ने तीसरी लहर को तूफान नहीं बनने दिया। इस मामले में जिला कोरोना नियंत्रण अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बतायाकि पिछले 10 दिनों से तीसरी लहर बड़ी तेजी से कमजोर पडऩे लगी है। कल 11 फरवरी तक मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 174 तक था। तीसरी लहर में हालांकि कोरोना से जिले में 3 मरीजों की ही मौत हुई है। उन्होंने कहा कि जनवरी से लेकर फरवरी की शुरुआत तक कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मगर अब स्थिति नियंत्रण में आती जा रही है। इधर आज भी जिले में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 9 मामले उज्जैन शहर के हैं, जबकि शेष 17 मामले तहसीलों के हैं। इनमें बडऩगर में 5, महिदपुर, तराना में 3-3 तथा घटिया, नागदा और खाचरौद में 2-2 पॉजीटिव केस सामने आए हैं। डॉ. सोनानिया ने बताया कि 707 एक्टिव मामलों में से माधवनगर अस्पताल में अब केवल कोरोना पॉजीटिव 1 मरीज ही भर्ती रह गया है। इसके अलावा लगभग 12 मरीज संदिग्ध हैं लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वैक्सीन अभियान की सफलता का असर
डॉ. सोनानिया ने बताया कि इस तीसरी लहर ने जितने कम दिनों में अन्य देशों को प्रभावित किया, यानी इसकी रफ्तार ने जैसा पीक पकड़ा वहां के मुकाबले हमारे यहां इसका 10 प्रतिशत भी पीक नहीं पहुंच पाया। वरना जिन देशों में भी यह तीसरी लहर पहुंची, वहां इस लहर ने तूफान बनने में ज्यादा वक्त नहीं लिया। मगर हमारे शहर में यह लहर तूफान नहीं बन पाई, जबकि यहां एक दिन में जब 260 से ज्यादा पाजिटिव मरीज पिछले महीने मिल रहे थे, उस दौरान कई विशेषज्ञ दावा कर रहे थे कि 10 फरवरी तक हजारों पाजिटिव मिलेंगे। यदि यह लहर हमारे यहां ज्यादा असरकारक नहीं रही तो उसके पीछे मुख्य कारण जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीन अभियान की शत-प्रतिशत सफलता जिम्मेदार है। इसके साथ ही लोगों ने भी कोरोना गाईड लाईन का बखूबी पालन किया है। आगे भी इसका ध्यान रखना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved