इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दर्जनों कॉलोनियों में आज रहा जलसंकट

जलूद में एयर वाल्व फटने क कारण 12 टंकियां पूरी तरह रही खालीं

इन्दौर। कल शाम को जलूद (Jalud) में फाल्ट (fault) होने के कारण नर्मदा का पानी (Narmada water) इन्दौर (indore) सप्लाय नहीें किया जा सका, इसके चलते 12 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं और 5 टंकियां आधी-अधूरी भर पाईं, जिसके चलते दर्जन कॉलोनियों में पानी के लिए लोग छुट्टी के दिन परेशान होते रहे।


जलूद में आए दिन होने वाले फाल्ट और अन्य तकनीकी खराबियों के कारण इन्दौर में कई बार पानी की किल्लत मचती है और 15 से 20 दिन पहले लगातार दो से तीन दिनों तक पानी सप्लाय नहीं होता है। कल रात फिर जलूद में एयर वाल्व फटने के कारण पंप बंद करना पड़े, जिसके कारण देर रात को पानी सप्लाय करना शुरू हुआ, जिसके चलते आज शहर की 12 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, इनमें अन्नपूर्णा, राजमोहल्ला, छत्रीबाग, सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी हॉल, द्रविड़ नगर, महाराणा प्रताप नगर, कुशवाह नगर, नरवल अगरबत्ती काम्प्लेक्स की टंकियां नहीं भरने से दर्जनों कॉलोनियों में लोग पानी के लिए परेशान हुए, वहीं स्कीम 103, मल्हाराश्रम, लोकमान्य नगर सहित कई अन्य क्षेत्रों की टंकियां भी आधी-अधूरी ही भर पाईं।

Share:

Next Post

पंजाब में अब तक 734.54 करोड़ की नकदी, शराब और ड्रग्स जब्त

Sun May 19 , 2024
चंडीगढ़। पंजाब में 1 जून को मतदान होगा। मतदान के लिए कुल 24,451 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें 16,517 गांवों और 7,934 शहरों में हैं। चुनाव के मद्देनजर पहले से सख्ती बढ़ा दी गई है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि प्रदेश भर में केंद्रीय बलों की 250 कंपनियां तैनात की […]