• img-fluid

    पेट में हो रहा था तेज दर्द, डॉक्‍टरों ने की सर्जरी; तो अंदर से निकली ऐसी चीज

  • March 22, 2024

    डेस्क: एक शख्‍स को पेट में तेज दर्द हो रहा था. बार-बार दस्‍त जाने की नौबत थी. उसे लगा कि शायद फूड पॉयजन‍िंंग होगी. कुछ दवाइयां ली, फ‍िर भी ठीक नहीं हुआ. अस्‍पताल जाकर डॉक्‍टरों को दिखाया तो पहले तो उन्‍होंने भी कुछ दवाइयां देकर कहा, ठीक हो जाएगा. लेकिन जब दिक्‍कत कम नहीं हुई तो डॉक्‍टरों ने अल्‍ट्रासाउंड किया. अंदर एक चीज फंसी हुई नजर आई. लेकिन डॉक्‍टरों ने जब सर्जरी की तो अंदर से ऐसी चीज निकली क‍ि देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं.

    मामला वियतनाम का है. ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मार्च को 34 साल का यह शख्‍स पेट में गंभीर ऐंठन के कारण क्वांग निन्ह प्रांत के हाई हा डिस्ट्रिक्ट मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. अस्पताल के कर्मचारियों ने एक एक्स-रे और एक अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें उसके पेट में एक जीव के फंसे होने का पता चला. साथ ही आंतों में छिद्र और पेरिटोनिटिस की जानकारी मिली. इसके बाद डॉक्‍टरों ने सर्जरी का फैसला किया, ताकि उस जीव को बाहर निकाला जा सके.


    सर्जरी के दौरान डॉक्‍टर यह देखकर आश्चर्यचक‍ित रह गए मरीज के पेट में दिख रहा जीव एक जिंदा मछली ईल थी. कई दिनों तक रहने के बाद भी उसकी मौत नहीं हुई थी. इतना ही नहीं, यह 30 सेंटीमीटर लंबी थी, जिसके रेंगने की वजह से पेट में तेज दर्द हो रहा था. डॉक्‍टरों ने तुरंत उसे न‍िकालकर शख्‍स की जान बचाई. मछली की वजह से आंतों में भी छेद हो रहा था, जिससे रक्‍तस्राव होने लगा था. अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया जाता, तो मरीज की मौत भी हो सकती थी.

    मछली न‍िकालने के बाद डॉक्‍टरों ने आंतों का संक्रमण ठीक करने के ल‍िए नेक्रोटिक कोलोरेक्टल नामक ह‍िस्‍सा भी काटकर हटाया.सौभाग्य से, ऑपरेशन सफल रहा और मरीज ठीक हो गया. यह पूछे जाने पर कि इतनी बड़ी मछली उसके पेट में कैसे घुसी, यह शख्‍स सही जवाब नहीं दे पाया. लेकिन डॉक्टरों का मानना ​​है कि फिसले वाला यह जीव अगर आंतों तक पहुंच जाए तो उसे काट सकता है, जिससे मौत तक हो सकती है. डॉक्‍टर सचमुच इस बात से चौंक गए क‍ि वह मछली तमाम दिनों तक आदमी के शरीर के अंदर जिंदा थी.

    Share:

    त्योहार आते ही एक्टिव हुई यातायात पुलिस... पश्चिमी क्षेत्र में नो पार्किंग से हटवाए वाहन

    Fri Mar 22 , 2024
    पिछले दो दिन से पैदल भ्रमण कर यातायात पुलिस कर रही कार्रवाई इंदौर। आदर्श आचार संहिता लगते ही और होली के पहले इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस एक्टिव हो गई है। पिछले दो दिन से लगातार पश्चिमी क्षेत्र में टीमें लगातार पैदल भ्रमण कर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटवाकर कार्रवाई कर रही हैं। साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved