img-fluid

हाथ में जगह नहीं थी तो मुंह में रख ली झील से पकड़ी हुई जिंदा मछली, शख्स ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

  • April 11, 2025

    नई दिल्ली । मछली (fish)को पकड़कर इंसान हमेशा से अपना निवाला बनाता था है, लेकिन तमिलनाडु(Tamil Nadu) में एक मछली की वजह से शख्स की जान चली गई। घटना चेन्नई(Chennai) की है। जानकारी के मुताबिक एक जिंदा मछली(Live fish) के गले में फंसने(getting stuck in the throat) के बाद 29 साल के मणिकंदन (Manikandan)ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। खबरों के मुताबिक घटना के वक्त मणिकंदन मदुरंतकम की एक झील में मछली पकड़ रहा था।


    पुलिस ने बताया कि मणिकंदन कीलावलम झील के बीचों-बीच मछली पकड़ रहा था और हमेशा की तरह उसने अपने हाथों से कुछ मछलियां पकड़ने का फैसला किया। मणिकंदन आमतौर पर दोस्तों के साथ मछली पकड़ने के लिए झील पर जाता था, जो उसे पकड़ी गई मछली को किनारे तक ले जाने में मदद करते थे। हालांकि उस दिन उसके साथ कोई नहीं था। मणिकंदन ने एक मछली पकड़ ली थी और उसने दूसरी मछली पकड़ने का फैसला लिया। हालांकि जब उसे कोई चारा नहीं दिखा तो उसने पकड़ी हुई मछली को अपने मुंह में ठूंस लिया।

    मणिकंदन ने वापस लौटते समय मछली का सिर अपने मुंह में डाल रखा था। मछली उसके मुंह में छटपटाने लगी और उसके सांस की नली में फंस गई। जल्द ही उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसने मछली को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि आस-पास कोई ना होने के कारण, घबराया हुआ मणिकंदन पास के गांव अरैयाप्पक्कम की ओर भागा, लेकिन मदद मिलने से पहले ही वह रास्ते में गिर गया। स्थानीय लोगों मणिकंदन को चेंगलपेट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Share:

    MP: ग्वालियर में व्यापारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, बेटी के भागकर शादी करने से थे परेशान

    Fri Apr 11 , 2025
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से व्यापारी पिता (Businessman father) द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। व्यापारी ने खुदको गोली मारकर खत्म कर लिया। आत्महत्या की वजह उनका परेशान होना बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि उनकी बेटी (Daughter) ने पड़ोस के लड़के के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved