• img-fluid

    शादी के लिए पैसे की कमी न हो इसलिए मंगवाई थी गांजे की खेप

  • August 09, 2020


    – 20 लाख के गांजे के साथ पकड़ाए आरोपी रिमांड पर
    इंदौर। नारकोटिक्स विंग ने 2 लाख के गांजे के साथ कल 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपी रिमांड पर हैं। एक आरोपी ने शादी में पैसे की कमी न हो, इसलिए यह गांजे की खेप बुलाई थी।
    नारकोटिक्स विंग के एएसपी दिलीप सोनी ने बताया कि कल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रमुख आरोपी कासिम की 19 तारीख को शादी होना थी, जिसकी तैयारी वह पिछले कई दिनों से कर रहा था। शादी में पैसे की कमी न हो इसके लिए ओडिशा से यह खेप बुलाई गई थी, लेकिन पकड़े गए। अब बरात निकलने के स्थान पर हवालात पहुंच गए। वहीं यह भी पता चला है कि उसकी शादी भी टूट गई है।

    – प्रोसेस कर तैयार किए गए ऑर्गेनिक गांजे की शहर में है डिमांड
    सोनी ने बताया कि कुछ समय से शहर में प्रोसेसिंग कर तैयार किए गए ऑर्गेनिक गांजे की काफी डिमांड है। इसके चलते ओडिशा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से बड़ी मात्रा में गांजा प्रदेश में आ रहा है। नारकोटिक्स विंग लगातार कार्रवाई भी कर रही है। कुछ माह में चार-पांच बड़े गिरोह को पकड़ा है। लगातार इन रूटों पर नजर रखी जा रही है। इस गांजे को केमिकल से साफ कर फिर मशीन से दबाया जाता है। फिर इसकी पैकिंग की जाती है। इसके चलते इसकी कीमत भी ज्यादा है और यह काले गंजे के नाम से जाना जाता है।

     

    Share:

    शिक्षकों को समय पर वेतन मिले, इसके लिए पहली बार आठ अधिकारियों की निगरानी समिति बनाई

    Sun Aug 9 , 2020
    – वेतन वितरण में हो रही लापरवाहियों का पता लगाकर रिपोर्ट होगी तैयार इन्दौर। प्रदेशभर के लाखों शिक्षकों को हर माह समय पर वेतन मिले, इसके लिए पहली बार आठ वरिष्ठ अधिकारियों की एक निगरानी समिति बनाई गई है। समिति वेतन वितरण में हो रही लापरवहियों का भी पता लगाकर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved