img-fluid

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के बीच नहीं हुई सुलह, शिष्‍यों ने दावे को किया खारिज

June 27, 2024

इंदौर। राधारानी विवाद (Radharani controversy) के चलते वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) और सीहोर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मध्‍य प्रदेश के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच सुलह करवा दी है। उन्‍होंने फोन पर दोनों के बीच बातचीत करवाई है। अब प्रेमानंद महाराज के प्रतिनिधियों ने वीडियो जारी कर बताया है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हमारे पास सुलह के लिए किसी का फोन नहीं आया है। सोशल मीडिया पर सुलह को लेकर गलत खबरें चल रही हैं।


प्रेमानंद महाराज के शिष्‍य और उनके आश्रम श्रीहित राधा केली कुंज के प्रतिनिधि नवल नागरी शरण महाराज (Naval Nagari Sharan Maharaj) और महामाधुरी शरण महाराज ने एक वीडियो संदेश (Video Message) जारी किया है। इसमें बताया कि प्रेमानंद महाराज अपने पास कोई फोन नहीं रखते हैं। अगर कोई उनसे फोन के जरिये संपर्क करना चाहता है तो हमारे जरिये बात होती है। अगर कोई भी फोन कॉल आएगा तो हमारे पास आएगा। महाराज जी से सीधे तौर पर फोन पर बातचीत नहीं की जा सकती है। दोनों शिष्‍यों ने प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों से अपील की कि वे सुलह की खबरों पर ध्‍यान न दें।

Share:

महिला सरपंच कर रहीं मजदूरी, उनके नाम पर दंबग चला रहे गांव की सरकार

Thu Jun 27 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव, महिला सरपचों (Women Sarpanches) और महिला सशक्तिकरण के नाम पर मजाक चल रहा है. सच्चाई यह है कि प्रदेश के कई गावों की सरपंची पर महिलाओं का नहीं, बल्कि दबंगों का कब्जा (capture of the bullies) है. दबंग ही महिला सरपंचों को जगह सील और साइन लगाते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved