img-fluid

सुबह-सुबह राजबाड़ा, इमली बाजार क्षेत्र में बत्ती गुल, 4 घंटे रहा अंधेरा, लोग परेशान

April 22, 2024

प्री मानसून मेंटेनेंस शुरू

सदर बाजार थाने के पास बिजली लाइनों की शिफ्टिंग

इंदौर।  2 महीने बाद मानसून की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। बारिश में लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए बिजली कंपनी ने अलग-अलग क्षेत्र में मानसून मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। आज राजबाड़ा, इमली बाजार, सदर बाजार क्षेत्र में सुबह-सुबह 4 घंटे बिजली गुल होने से लोग परेशान देखे गए। साथ ही सदर बाजार थाने के पास बिजली के तारों की शिफ्टिंग भी की गई।


इंदौर जैसे महानगर में बिजली कंपनी के साढ़ 7 लाख उपभोक्ताओं को बारिश में अंधेरे का सामना न करना पड़े इसके लिए मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया है। सोमवार सुबह मध्य क्षेत्र में घरों में बत्ती गुल हो गई। लोग सोकर उठने ही वाले थे कि उन्हें गर्मी और बेचैनी महसूस हुई। दरअसल सुबह-सुबह बिजली बंद होने से पंखे, कूलर और एसी बंद हो गए थे। लोग गर्मी से बेचैन नजर आए। कार्यपालन यंत्री रामलखन धाकड़, इंजीनियर कपिल गुप्ता ने बताया कि बिजली लाइनों के पास पेड़ों की छंटाई की गई। साथ ही बिजली के तार कंडक्टर व ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त किया गया। एचटी मेंटेनेंस के दानिश अली खान ने बताया कि सदर बाजार थाने के पास रोड के दोनों छोर पर बिजली के तार गुजर रहे थे। नई सडक़ बनने से तारों की ऊंचाई कम हो गई थी, जिसके कारण वाहनों से टकराने का अंदेशा बना हुआ था। मेंटेनेंस के साथ ही बिजली लाइन (तारों) की शिफ्टिंग का काम भी कर दिया गया, ताकि एक ही समय में दो काम हो जाएं और लोगों को एक ही बार अंधेरे का सामना करना पड़े। इधर बत्ती गुल होने से परेशान लोग बिजली कंपनी को कोसते रहे। झोन पर मोबाइल की घंटियां घनघनाते परेशान देखे गए। महिलाओं को सुबह-सुबह के कामों में देरी हुई तो ऑफिस और दुकान जाने वाले लोगों को बिजली नहीं होने से देरी का शिकार होना पड़ा।

Share:

शादियों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं बन पा रहा चुनावी माहौल

Mon Apr 22 , 2024
छोटी-मोटी बैठकों के बाद 30 अप्रैल के बाद ही जनसंपर्क करने निकलेंगे प्रत्याशी इन्दौर। ग्रामीण क्षेत्रों में शादी-ब्याह (weddings) के मुहूर्त और ऊपर से गर्मी की तीव्रता के कारण चुनावी (Election) माहौल नहीं बन पा रहा है। बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल तक शादियों (weddings) के ढेरों मुहूर्त हैं। इसी कारण अब दोनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved