• img-fluid

    शहर में बंद का असर नहीं, रोज की तरह चला कामकाज

  • August 21, 2024

    इंदौर। एससी-एसटी के कोटे में कोटा के निर्णय के बाद इनसे जुड़े संगठन विरोध कर रहे हैं और इसी कड़ी में आज भारत बंद का नारा दिया गया है। हालांकि इंदौर में भारत बंद का असर नजर नहीं आ रहा है। रोज की ही तरह लोग अपने कामकाज पर पहुंचे और सबकुछ सामान्य रहा। हालांकि इंदौर में किसी भी संगठन ने बंद की जवाबदारी नहीं ली है। ऐहतियात के तौर पर शहर के प्रमुख स्थानो ंपर पुलिस बल लगा रखा है, ताकि सिकी प्रकार की तोडफ़ोड़ और दुघर्टना पर तत्काल एक्शन लिया जा सके। वहीं खुफिया विभाग को भी ऐसी जानकारी है कि दलित-आदिवासियों का नेतृत्व करने वाले दोपहर में कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देने आ सकते हैं।


    बंद को बहुजनसमाज पार्टी ने भी अपना समर्थन ने दिया है, वहीं इसके पहले दलितों और आदिवासियों के संगठन ने आज भारत बंद का ऐलान किया था, लेकिन प्रदेश के साथ-साथ इंदौर में इसका व्यापाक असर देखने को नहीं मिल रहा है। कल सोशल मीडिया पर एक पर्चा वाइरल हुआ, जिसमें बंद को लेकर अपील की गई थी और केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोडक़र सभी जगह बंद का ऐलान किया गया था। हालांकि आज इंदौर की सुबह सामान्य ही रही। सबह से होटलें और नाश्ते की दुकानें खुल गई थीं और बच्चे भी स्कूल जाते नजर आए। सभी दफ्तर भी खुल गए हैं और लोग अपने-अपने कामकाज पर निकले। शहर के प्रुख बाजार सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार सराफा, बर्तन बाजार, मारोठिया बाजार, जवाहर मार्ग और एमजी रोड स्थित मार्केट भी रोज की तरह अपने समय पर खुले। कुल मिलाकर इंदौर में बंद का असर नजर नहीं आ रहा है। राजबाडा चौक पर आज सुबह से पुलिस बल लगा दिया गया है और पुलिस हर बाजार में निगाह रखे हुए हैं, ताकि अगर कोई हुड़दंगी आए तो उनसे निपटा जा सके। पुलिस सूत्रों का कहना है कि किसी भी पार्टी ने खुले तौर पर इंदौर में तो अभी तक कोई सामने नहीं आया है, लेकिन खुफिया जानकारी के आधार पर शहर में पुलिस बल लगा रखा है।

    Share:

    200 करोड़ की छोटी खजरानी स्थित बेशकीमती वक्फ जमीन को पार्क एवेन्यू कॉलोनी में शामिल कर 13 भूखंड बेच डाले रसूखदारों को

    Wed Aug 21 , 2024
    अग्निबाण भंडाफोड़ (पार्ट-4)… अरबों की इंदौर में मौजूद वक्फ सम्पत्तियों पर इस तरह डली सुनियोजित डकैतियां, एबी रोड पर होटल श्रीमाया के पीछे पोल फैक्ट्री की 20 एकड़ जमीन पर भी हुए खेल की ये है पोलपट्टी इंदौर, राजेश ज्वेल। जमीनी जादूगरों ने अरबों की वक्फ सम्पत्तियों पर भी सुनियोजित डकैतियां डालीं, जिनका सिलसिलेवार खुलासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved