डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने राज्य में 9 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों (By-Election) के बीच सीएम योगी (CM Yogi) के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का समर्थन किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’ सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक है।
मौर्य ने सत्तारूढ़ बीजेपी में किसी भी मतभेद से इनकार करते हुए यह भी साफ किया कि पार्टी का नारा ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ ही है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी समाजवादी पार्टी (SP) के पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) की ‘गालियों’ का जवाब उसी तरह देना है, जैसे ‘भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को दिया था।’
इसके साथ ही डिप्टी सीएम मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे- ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’-हम सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं।’
इसी पोस्ट में उन्होंने सफाई दी, ‘भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा। यह नारा मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज़ है।’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का नारा ‘एक रहेंगे तो सेफ़ रहेंगे’ ही है। पोस्ट में मौर्य ने पूछा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को इस एकजुटता से पेट में दर्द क्यों हो रहा है? अगर दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है, तो इलाज कराएं और दवा ले लें।
इससे पहले शनिवार को प्रयागराज में आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर किए गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री मौर्य ने नाराज स्वर में कहा था, ‘मुख्यमंत्री कोई संबोधन करते हैं तो उस पर मुझसे टिप्पणी क्यों लेना चाहते हो? क्या आप मीडिया के मित्र आपस में हमें लड़ाना चाहते हो?’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved