img-fluid

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा विधायक शिवपाल यादव के तंज पर लगे ठहाके

July 30, 2024


लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा में (In the UP Assembly) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा विधायक शिवपाल यादव के तंज पर (Over the taunt of Chief Minister Yogi Adityanath and SP MLA Shivpal Yadav) ठहाके लगे (There was Laughter) ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई दी और शिवपाल यादव की चुटकी ली । उन्होंने कहा कि अपने चाचा (शिवपाल) को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है। फिर शिवपाल ने भी पलटवार किया और कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनेगी और आपके उपमुख्यमंत्री आपको गच्चा देंगे। मुख्यमंत्री योगी ने सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी और कहा कि आपने चाचा को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है, क्योंकि भतीजा चाचा से भयभीत रहता है।

शिवपाल और अखिलेश पर मुख्यमंत्री के इस तंज से पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा । इस पर सपा विधायक शिवपाल ने स्पीकर महाना से कहा कि तीन साल हम आपके संपर्क में रहे। गच्चा तो आपने भी दिया है। अब देख लीजिएगा 2027 में सपा फिर से आएगी। शिवपाल ने फिर सरकार में हो रहीं खींचतान को लेकर योगी पर पलटवार किया और कहा, आपके डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं, वो आपको फिर गच्चा देंगे। शिवपाल के इस बयान पर योगी भी मुस्कुरा दिए।

मुख्यमंत्री योगी विधानसभा में मंगलवार को सपा विधायक द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में सपा के लोग डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट-वे में जुड़े रहते हैं। महिला सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी खतरा है। मुलायम सिंह के लड़के वाले बयान पर भी उन्होंने तंज कसा। कहा, जिसने कहा था कि लड़के हैं गलती कर देते हैं, वह महिला सुरक्षा की क्या बात करेंगे?। सीएम योगी ने कहा कि 2016 की तुलना में 2024 में दहेज के मामले में 16.5 प्रतिशत और दुष्कर्म के मामले में 25.5 प्रतिशत कमी आई है।

योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं व बच्चों पर होने वाले यौन उत्पीड़न पर आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर जवाब देते हुए कहा कि इन मामलों में आरोपियों को सजा देने में यूपी देश में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश के हर जिले में एक महिला थाना बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिला सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है। यही कारण है कि सरकार ने सत्ता में आते ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था और सबसे पहले इसका विरोध सपा ने ही किया था।

Share:

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद भोपाल के कई सेंटर सील, इंदौर प्रशासन भी अलर्ट, जांच के लिए बनेगी कमेटी

Tue Jul 30 , 2024
भोपाल: दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे (Accidents in coaching centers in Delhi) के बाद इंदौर प्रशासन (Indore Administration) ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. यहां दो बड़े कोचिंग सेंटरों में जाकर बेसमेंट में चल रही क्लास और लाइब्रेरी के बारे में जानकारी जुटाई गई. ऐसी कार्रवाई के लिए इंदौर कलेक्टर की ओर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved