img-fluid

शहर में रात में लगी तेज झड़ी, आज भी सुबह से बादलों का डेरा

August 30, 2021

  • बड़े दिनों की प्रतीक्षा के बाद 10 मिमी की बारिश ने दिया बड़ा सुकून… आज भी मौसम विभाग को झमाझम की उम्मीद

इंदौर। बड़े इंतजार के बाद कल रात शहर (city) के अधिकांश इलाकों में तेज झड़ी (strong rain) लगी। हालांकि यह झड़ी लम्बे समय तक नहीं चली और 10 मिमी बारिश हुई, मगर उससे भी बड़ा सुकून मिला। आज सुबह बादलों ने डेरा तो डाला, मगर थोड़ी देर बाद धूप (sunshine) भी निकलने लगी। हालांकि मौसम विभाग (meteorological department) ने कल के साथ आज भी झमाझम बारिश (drizzle rain) की संभावना व्यक्त की है। कल दिन का तापमान (temperature) 28.3, जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा, तो बीती रात का न्यूनतम तापमान 22.3 जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। वहीं अभी तक इस मानसून में 400.3 मिमी बारिश मौसम विभाग (meteorological department) ने दर्ज की है।



इस बार इंदौर में मानसून (monsoon) अधिक मेहरबान नहीं हुआ, वरना गत वर्ष 50 इंच से ज्यादा बारिश (rain) हुई थी। इस बार तो 50 फीसदी ही कोटा पूरा हुआ है। इंदौर (indore) में 34-35 इंच अच्छी औसत बारिश मानी जाती है। मगर आज सुबह तक 400.3 मिमी यानी 16 इंच बारिश ही दर्ज हुई। हालांकि यह पश्चिमी क्षेत्र (western region) का आंकड़ा है। पूर्वी क्षेत्र में 7 से 8 इंच बारिश अधिक हुई है। कल भी रात को जो तेज झड़ी लगी उसका जोर पूर्वी क्षेत्र में ही अधिक महसूस किया गया। बिजली कडक़ी, बादल गरजे और तेज गति से बॉम्बे हॉस्पिटल (bombay hospital) से लेकर भंवरकुआ, कनाडिय़ा, तिलक नगर, राजेन्द्र नगर, गौरी नगर सहित अन्य क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। लगभग 8 दिनों के बाद हुई इस बारिश ने भी बड़ा सुकून दिया। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी बत्ती भी गुल कई इलाकों में हुई। आज सुबह से भी बादल तो घिरे थे, मगर फिर धीरे-धीरे छंटने लगे और धूप भी निकल आई। हालांकि शाम के बाद रात में ही बारिश अधिक इस बार हो रही है और मौसम विभाग ने दो दिन इंदौर सहित कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। लिहाजा आज जन्माष्टमी (janmashtami) पर भी संभव है कि दोपहर बाद या शाम को एकाध झड़ी लग जाए। बारिश ना होने से गर्मी और उमस फिर बढ़ गई। रात को थोड़ा सुकून मिला, मगर सुबह से फिर गर्मी महसूस होने लगी है। तापमान भी दिन और रात का लगभग सामान्य ही दर्ज हो रहा है।

Share:

इंदौर-उज्जैन मार्ग पर बस-ट्रक का टोल बढ़ा

Mon Aug 30 , 2021
गड्ढों वाली सडक़ पर बढ़ा टोल इंदौर।  एमपीआरडीसी (MPRDC) इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain) मार्ग के टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर ट्रक और बस की आवाजाही के लिए 1 सितंबर से 5 रुपए की बढ़ोतरी करने जा रही है। लंबे समय से इस मार्ग की सरफेस खराब हो चुकी है। हाल ही में भोपाल (Bhopal) के आला अधिकारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved