उज्जैन। 31 वर्षों से अपनी मेहनत की कमाई को पाने के लिए संघर्षरत श्रमिकों के चेहरों पर उस समय खुशी छा गई जब उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देश पर 6 मई को बिनोद बिमल मिल्स श्रमिकों की देय राशि 89.01 करोड़ रुपये 13 मई तक के ब्याज की गणना करके इंदौर उच्च न्यायालय में जमा कर दिए हैं। बिनोद बिबमल मिल के 4353 मजदूरों की इस लड़ाई को उज्जैन मिल मजदूर संघ 1992 से निरंतर लड़ रहा है। उच्च न्यायालय की सिंगल बैंच तथा डबल बैंच में जीतने पर राज्य शासन ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी, जिस पर 27 फरवरी 2019 को सर्वोच्च न्यायालय ने अपने ऐतिहासिक निर्णय में 90 बीघा जमीन परिसमापक से लेकर राज्य शासन को सौंप दिया और शासन पर यह जिम्मेदारी डाली कि वह दो वर्ष में मजदूरों का भुगतान मय ब्याज के साथ करे, किंतु दो वर्ष बीतने पर भी राज्य शासन ने भुगतान नहीं किया।
जिस पर कंटेम्पट ऑफ कोर्ट दाखिल करने पर 30 जुलाई 2021 को सर्वोच्च न्यायालय ने 10 प्रतिशत राशि जमा करने का आदेश दिया, किंतु शासन एवं प्रशासन ने 6 माह पश्चात भी श्रमिकों को भुगतान नहीं किया। इस पर फिर कम्टेम्पर ऑफ कोर्ट दाखिल करने पर 8 अप्रैल 2022 को सर्वोच्च न्यायालय ने कलेक्टर एवं राजस्व सचिव को अवमानना का 4 सप्ताह का नोटिस दिया। सर्वोच्च न्यायालय में नवीनप्रकाश एवं धीरजसिंह पंवार ने पैरवी की। मजदूर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करवाने हेतु नगर निगम गेट पर निरंतर 67 दिन से धरना देते रहे, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों ने मजदूरों की माँगों को समर्थन किया। मजदूरों की मेहनत रंग लाई और शासन एवं प्रशासन मजदूरों की जायज माँग मानने को बाध्य हुआ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर ने आखिरकार 89.01 करोड़ रुपया जमा करवाकर श्रमिकों को खुशी प्रदान की। उज्जैन मिल मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें ओमप्रकाशसिंह भदौरिया, हरिशंकर शर्मा, संतोष सुनहरे, प्रद्योत चंदेल, लक्ष्मीनारायण रजक आदि कलेक्टर आशीष सिंह से मिला और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्ष ओमप्रकाशसिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, स्थानीय विधायक पारस जैन एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया का भी आभार प्रकट किया। श्री भदौरिया ने बताया कि आज उज्जैन मिल मजदूर संघ कोयला फाटक पर शाम 5 बजे विशाल मिटिंग का आयोजन रखा गया है जिसमें अधिक से अधिक श्रमिकों से भाग लेने की अपील की है। संतोष सुनहरे ने समस्त श्रमिकों से अपील की है कि वे अपने दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करे जिन श्रमिकों ने अभी तक जमा नहीं किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved