उज्जैन। कल महाकालेश्वर की शाही सवारी के मौके पर लाखों की संख्या में बाहर से श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान शहर में जिधर देखो उधर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी और रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव अधिक देखा गया। यहाँ लोग परेशान होते रहे। महाकाल लोक बनने के बाद से ही शहर में भीड़ रही है और रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना हो रहा है और कल सोमवार के दिन महाकाल की शाही सवारी देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों और बसों से उज्जैन आए थे और इस वजह से रेलवे स्टेशन पर कल दिनभर भीड़ नजर आई और रात में तो स्टेशन पर बेतहाशा भीड़ जमा हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved