img-fluid

Share Market: शेयर बाजार में मचा कोहराम, 874 अंक फिसलकर सेंसेक्स 59,330 अंक पर बंद

January 27, 2023

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए आज का दिन (Today Days) नुकसान (loss) वाला रहा। दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 874.16 अंक या 1.45 प्रतिशत 59,330.90 अंक और एनएसई निफ्टी (nse nifty) 287.60 अंक या 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार में गिरावट ऐसे समय आई है, जब अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट आई है, जिसके बाद कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत कर गिर गए हैं।

एनएसई पर आज 311 शेयर तेजी के साथ बंद हुए और 1749 गिरावट के साथ बंद हुए। ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बाजार में निफ्टी बैंक में करीब 3.13 प्रतिशत का और मेटल में 4.69 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।


टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में आज टाटा मोटर्स, आईटीसी, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, सनफार्मा, नेस्ले और बजाज फिनसर्व का नाम बढ़ने वाले शेयरों में रहा। वहीं, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसंइड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी, एशियन पेंट, इन्फोसिस, टाइटन, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एचसीएल टेक, टीसीएस मारुती सुजुकी, एचयूएल, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और पावरग्रिड नुकसान के साथ बंद हुए।

विदेशी बाजारों का हाल
एशिया में आज टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, ताइवान और सियोल के बाजार तेजी के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार में भी हल्की तेजी के साथ कारोबर कर रहे हैं। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।

Share:

जंगली हाथी ने गांव में जमकर मचाया उत्पात, राशन की दुकान को किया तबाह

Fri Jan 27 , 2023
इडुक्की। जंगली हाथी (wild elephant) अनाज की तलाश में अक्सर भटकते हुए इंसानी बस्तियों में घुस जाते हैं। चावल (Rice) के शौकीन एक ऐसे ही हाथी ने केरल के इडुक्की (Idukki in Kerala) जिले में शुक्रवार तड़के जमकर उत्पात मचाया और एक राशन की दुकान को तबाह कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved