मुंबई: इस वक्त भारतीयों पर वर्ल्ड कप का फिवर सिर चढ़कर बोल रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. इसी बीच मैच को लेकर तेलुगू एक्ट्रेस रेखा बोज ने ऐसा बयान जारी किया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है.
तेलुगु एक्ट्रेस के बयान पर मची हलचल
रेखा बोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उन्होंने टीम इंडिया की जीत को लेकर एक घोषणा की है. एक्ट्रेस ने ये ऐलान किया है कि ‘अगर इंडिया जीत जाती है, तो अपने कपड़े उतार देंगी.’
कहा- ‘भारत वर्ल्ड कप जीता तो कपड़े उतार दूंगी…’
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘अगर इंडिया ये वर्ल्ड कप जीत जाती है, तो मैं विजाग बीच पर बिना कपड़ों के दौडूंगी. ऑल द बेस्ट टीम इंडिया.’ अब उनके इस कॉन्ट्रोवर्सियल बयान पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. जी हां, उन्हें पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है.
लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे है. किसी एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘इंडिया हमेशा जीतेगी, तुम अपना अकाउंट बंद कर दो.’ तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए, एक लड़की होकर ऐसी बातें कर रही हो.’
वहीं इस मैच को देखने के लिए कई बॉलीवुड सितारे अहमदाबाद पहुंचे हैं. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, उर्वशी रौतेला टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved