• img-fluid

    ऑक्सीजन को लेकर आई रिपोर्ट पर मचा घमासान, मनीष सिसोदिया बोले- बीजेपी बोल रही है झूठ

  • June 25, 2021

    नई दिल्‍ली। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर आई एक ऑडिट रिपोर्ट पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोला। सिसोदिया ने कहा कि सुबह से दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री एक तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुरा बोल रहे हैं। सिसोदिया ने कहा कि एक कथित रिपोर्ट बताई जा रही है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में जब कोविड पीक पर था तब ऑक्सीजन की कमी नहीं थी और डिमांड 4 गुना बढ़ा चढ़ाकर बताई गई।

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के नेता जिस तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से अरविंद केजरीवाल को बुरा बोल रहे हैं, वैसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के नेता दिखाएं कि रिपोर्ट कहां है? उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट में लंबित मामलों में इस तरह के षड्यंत्र ठीक नहीं है। बीजेपी झूठ बोल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन मामले की सुनवाई करते हुए एक ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी बनाई थी। साथ ही कहा किहमने इस ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी के कई सदस्यों से बात की है, उनका कहना है कि उन्होंने कोई रिपोर्ट साइन ही नहीं की या मंजूर ही नहीं की है।


    सिसोदिया ने पूछा कि जब ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी के सदस्यों ने कोई रिपोर्ट साइन ही नहीं कि या मंजूर ही नहीं की तो ये रिपोर्ट है कहां? ये रिपोर्ट कौन सी रिपोर्ट है और कहां से आई? अगर ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी ने कोई रिपोर्ट बनाई है तो बीजेपी के नेता और बड़े-बड़े केंद्रीय मंत्री बताएं कि कहां है वो रिपोर्ट और बताएं कि किस-किस सदस्य ने उसको मंजूर किया है। सिसोदिया ने कहा कि हम सब जानते हैं कि जब कोविड पीक पर था तब दिल्ली में ऑक्सीजन की दिक्कत हुई थी।

    सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन सिस्टम का पूरा बंटाधार कर दिया था। ऑक्सीजन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्र सरकार की है। डॉक्टर और हॉस्पिटल चिल्ला रहे थे, लेकिन उसकी जिम्मेदारी लेने की जगह बीजेपी अपने हेडक्वार्टर में बैठकर मनगढ़ंत रिपोर्ट बनाती है और कहती है कि ये ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट है। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के नेता अरविंद केजरीवाल को ही नहीं बल्कि उन तमाम लोगों को गाली दे रहे हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार के ऑक्सीजन मिसमैनेजमेंट के कारण अपने लोगों को खोया है।

    साथ ही पूछा कि क्या वो तमाम लोग झूठ बोल रहे हैं, जो चिल्ला रहे थे कि उनके मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही? क्या वो सब डॉक्टर क्या झूठ बोल रहे हैं? सारे अस्पताल झूठ बोल रहे हैं, जिनके यहां संकट खड़ा हुआ और जिनके मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिली। ये सब लोग उस समय कोर्ट गए थे? क्या ये सब झूठ बोल रहे हैं? सिसोदिया ने कहा कि वो बीजेपी के नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहते हैं कि अपनी पार्टी को संभालिए, ये बहुत झूठ बोलने लग गए है। ये अब भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि भारतीय झगड़ालू पार्टी हो गई है, रोजाना किसी न किसी से झगड़ते रहते हैं। साथ ही कहा कि इन लोगों को कोई काम दीजिए वर्ना ये रोजाना ये झूठ बोलकर झगड़ते रहेंगे।

    Share:

    जेपी नड्डा ने vaccination drive पर विरोधियों को दिया करारा जवाब

    Fri Jun 25 , 2021
    नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)  ने कहा कि कोरोना (corona) महामारी के दौरान बीजेपी ‘साधक’ के किरदार में तो विपक्ष ‘बाधक’ के किरदार में था। हरियाणा बीजेपी स्टेट एग्जीक्यूटिव (state executive) की मीटिंग को वर्चुअली (virtually) संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सराहते हुए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved