• img-fluid

    Aishwarya Rai के किसिंग सीन पर मचा था बवाल, मामला कोर्ट तक पहुंचा था

  • September 25, 2023

    मुंबई (Mumbai)। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने शानदार लुक, खूबसूरती और अदाकारी से लाखों दिलों को जीता है। इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि वह बॉलीवुड की जान हैं। इस ब्लू आई ब्यूटी ने हमें कई सुपरहिट फिल्में दी है. साल 2006 में उनकी एक सुपरहिट फिल्म आई थी।

    फिल्म का नाम ‘धूम 2’ था. इस फिल्म में उनके अपॉजिट ऋतिक रोशन थे. इस फिल्म में एक सीन को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन काफी पॉपुलर हुई थीं. इस फिल्म में उन्होंने पहली बार किसिंग सीन दिया था. ये किसिंग सीन उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ दिया. ऋतिक और ऐश्वर्या के इस किसिंग सीन ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी।

    ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने जमाने में सबसे खूबसूरत आभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल से फैन्स का दिल जीता है जिनमें से एक फिल्म धूम 2 (Dhoom 2) भी है। इस फिल्म में ऐश्वर्या की जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ बनी थी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की जमकर तारीफ हुई थी हालांकि फिल्म में इनके ऊपर फिल्माए गए किसिंग सीन्स पर कई विवाद भी हुए थे।



    इस फिल्म की रिलीज के समय तक ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं. किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो करियर में इतना बोल्ड स्टेप लेते हुए शादी के तुरंत पहले ऋतिक के साथ किसिंग सीन दे डालेंगी. अपने किसिंग सीन पर ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था, मैंने स्क्रीन पर उससे पहले कभी किसिंग सीन नहीं दिया था और मैं ऐसा करने में कंफर्टेबल भी नहीं थी।

    ऐश्वर्या ने आगे कहा, मैं ये भी जानती थी कि मेरे फैन्स भी इस बात से कंफर्टेबल नहीं होंगे कि वो मुझे ऑन स्क्रीन किस करते देखें. मुझे खुदपर भरोसा था इसलिए मैंने इसके लिए कहा हां कहा। मैं केवल एक्टर हूं और अपना काम कर रही थी लेकिन किसी को ये अच्छा नहीं लगा. मैं दंग रह गई, यहां तक कि मुझे कुछ लीगल नोटिस तक लोगों ने भेजे जिनमें लिखा था, आप आइकॉन हैं, आप लड़कियों के लिए प्रेरणा का काम करती हैं और वो आपको इस तरह के सीन्स में देखकर कंफर्टेबल नहीं हैं तो आप ये सब क्यों कर रही हैं. ऐश्वर्या ने किसिंग सीन पर सफाई देते ये भी कहा था, कई एक्टर्स ने फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं और देते आ रहे हैं लेकिन इंडियन कल्चर में इस तरह का काम खुलेआम सही नहीं माना जाता।

    Share:

    शहडोल में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार; 5 अधिकारियों की मौके पर मौत

    Mon Sep 25 , 2023
    शहडोल: शहडोल के घुनघुटी चौकी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 5 प्रशासनिक अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने पर यह हादसा हुआ है. शहडोल-उमरिया हाइवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पूरी घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved