img-fluid

खंडवा में पानी को लेकर हाहाकार, सड़कों पर उतरी महिलाओं ने किया चक्काजाम

May 01, 2022

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa of Madhya Pradesh) में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। परेशान लोगों ने नागचून रोड पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक यहां महिलाएं भी सड़क पर बैठी रहीं। तहसीलदार चंदरसिंह धारवे (Tehsildar Chandersinh Dharve) ने समझाइश दी, तब चक्काजाम खत्म हो सका। पानी के लिए भटकने जैसे हालात बन रहे हैं। जिम्मेदार भी सुध नहीं ले रहे हैं। थक-हारकर लोगों ने अब आंदोलन का रास्ता अपना लिया है।

शुक्रवार रात को भंडारिया रोड और इंदिरा चौक (Bhandaria Road and Indira Chowk) पर लोगों ने चक्काजाम किया था। शनिवार को सुबह करीब नौ बजे खानशाह वली वार्ड के लोग नागचून रोड (Nagchun Road) पर बर्तन लेकर पहुंच गए। यहां लोगों ने रास्ते पर बाइक और अन्य वाहन खड़े करके चक्काजाम कर दिया। महिलाएं बर्तन लेकर सड़क पर बैठ गईं। कुछ ही देर में इस रूट पर वाहनों की कतार लग गई।


चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर मोघट थाना क्षेत्र से पुलिस अधिकारी लोगों को समझाइश देने के लिए पहुंचे लेकिन लोग नगर निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। यहां पहुंचे नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंतरसिंह तंवर, सब इंजीनियर संजय शुक्ला ने लोगों को टैंकरों से पानी देने की बात कही। मौके पर पांच टैंकर पानी भी पहुंचा दिया गया, लेकिन रहवासियों ने कहा कि हमें टैंकरों से पानी नहीं चाहिए। जब नर्मदा जल का कनेक्शन लिया है तो नलों से पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है।

नागचून रोड पर चक्काजाम के कारण वाहनों की कतार लगने से यातायात प्रभावित हो गया। ऐसे में मौके पर तहसीलदार चंदरसिंह धारवे भी पहुंचे। उन्होंने लोगों को पहले तो समझाइश देते हुए कहा कि आप लोगों को टैंकरों से पानी दिया जा रहा है, चक्काजाम समाप्त कर दीजिए लेकिन लोग टैंकर के बजाय नल से पानी दिए जाने की मांग पर अड़े रहे। ऐसे में तहसीलदार ने लोगों को चेतावनी दी कि अगर आधे घंटे के अंदर सड़क से नहीं हटे तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। शहर में धारा 144 लागू है इसका पालन सबको करना है। उनकी इस चेतावनी के कुछ देर बाद ही धरना समाप्त कर दिया गया।

Share:

MP Pension: जानिए क्या है नई और पुरानी पेंशन योजना में अंतर

Sun May 1 , 2022
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Congress President Kamal Nath) ने रविवार को मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस (Madhya Pradesh Teachers Congress) के अधिवेशन में बड़ा बयान दिया। कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम पुरानी पेंशन बहाल (old pension restored) करेंगे, हर हाल में लागू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved