सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी हिंद रक्षक युवा समिति के तत्वाधान में भव्य चुनरी यात्रा निकली। मां नवदुर्गा के उपासना पर्व नवरात्रि में विशाल चुनरी यात्रा शहर के प्राचीन करोली माता मन्दिर की पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई, जो शहर के कस्बा स्थित ईलाही माता मंदिर पर समापन हुई। करीब 151 मीटर ल बी और सितारों से जड़ी चुनरी लेकर पहुंचे। यात्रा में हजारों की सं या में श्रद्धालु शामिल थे। चुनरी यात्रा का विठलेश सेवा समिति, हिन्दू उत्सव समिति, शशांक सक्सेना मित्र मण्डल, पार्षद हसीन कुरैशी मित्र मण्डल, सिद्धपुर सामाजिक संगठन, सिख समाज, सर्राफा व्यापारी, ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन, राठौर समाज सहित शहर के चौराहे-तिराहे पर बने संगठनों के मंचों से स्वागत किया गया। सुबह साढ़े दस बजे पूजा अर्चना के बाद चुनरी यात्रा निकाली गई जो सात घंटे बाद इलाही माता मंदिर पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी अर्पित की। चुनरी यात्रा में मराठी, गुजराती, राजस्थानी परिधनों में छोटी-छोटी कन्याओं ने गरबा, घूमरा और आदि पर नृत्य की प्रस्तुति दी। यात्रा में भगवान शंकर, राम, हनुमान जी सहित अन्य देवियों की झांकी सजाई गई थी।
चुनरी यात्रा मु य आकर्षण का केन्द्र लड़कियों का अखाड़ा, लाइव आर्केष्टा, भूत मंडली, झंडे, गरबा, घूमर करती भव्य झांकिया शामिल थी, भक्तों के लिए आने-जाने की निशुल्क वाहनों की व्यवस्था भी समिति के द्वारा उपलब्ध कराई गई थी, जिसके कारण हजारों की सं या में महिलाएं हर साल की तरह इस साल भी शामिल हुई।
फोटो-14, 15
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved