अमरकंटक। अमरकंटक (Amarkantak) में आयोजित दो दिवसीय मां नर्मदा जन्मोत्सव (maa narmada birth anniversary) मंगलवार को मॉ नर्मदा का भव्य श्रृगांर कर धार्मिक वातावरण (religious environment) में अभिषेक, पूजन-अर्चन, मंत्रोच्चारण व 24 घंटे अखंड भजन कीर्तन के साथ ही कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों द्वारा मॉ नर्मदा की स्तुति कर पूजा अर्चना की और ब्राम्ह कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज कराया। जिसके बाद दोपहर नर्मदा मंदिर समिति द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम किया गया जिसमें हजारों की तदाद में अमरकंटक दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने मॉ नर्मदा का दर्शन कर प्रसाद का ग्रहण किया।
इस अवसर पर जहां मॉ नर्मदा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार नजर आई। वहीं प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने इसे मॉ का आर्शीवाद प्राप्त होना महसूस किया। वहीं कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की सेवा एवं प्रसाद व्यवस्था में सैकड़ों की तदाद में भक्तजन उपस्थित रहे। अमरकंटक हर हर नर्मदे, नर्मदे हर के उदघोष से गुंजायमान रहा। मां नर्मदा के भक्त चुनरी यात्रा एवं भजन संकीर्तन करते हुए मां के दरबार में पहुंचे बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मां नर्मदा को प्रसाद नारियल एवं चुनरी भेंट की पवित्र नगरी अमरकंटक में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान मंदिर परिसर में प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था के तहत भक्तों को सहज दर्शन के दृष्टिगत रखते हुए कतार बद्ध कर मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया, जहां भक्तों मे उत्साह और उमंग देखा गया। मंदिर परिसर में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया था।
कन्या पूजन एवं कन्या भोज का हुआ आयोजन
नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में मॉ नर्मदा जन्मोत्सव की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। जिसके पश्चात कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। जहां 351 कन्याओं का पूजन कर उन्हे कन्या कन्या भोज कराया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, श्रद्धालु ने कन्याओं को भोजन परोसा। इस अवसर पर कन्या भोज के उपरांत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत उन्हे पाठन सामग्री एवं नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया।
नर्मदा मंदिर में हुआ विशाल भंडारा
मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक परिसर में नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में साधु-संतों, महात्माओं, श्रद्धालुओं और भक्तों ने सहभागिता कर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर नर्मदा जन्मोत्सव समिति कल्याण आश्रम, मृत्युंजय आश्रम, शांति कुटी एवं नर्मदा मंदिर अमरकंटक के पुजारी परिवार सहित जनप्रतिनिधि, साधु संत एवं भक्त व श्रद्धालुजन ने उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया। मंदिर परिसर में संचालित भंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रसाद ग्रहण किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved