गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार की शाम को अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से पूरे परिसर में धुआं भर गया। दमकल विभाग की टीम ने अंदर फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगने की घटना सामने आई है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार शाम को आग लग गई। गुरुवार की शाम 5:25 बजे हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेशर फटने से आग लगी। वहीं आग लगने से हॉस्टल में धुआं फैल गया। इससे छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। दो छात्राओं ने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदने का भी साहस किया। इनमें से एक छात्रा को मामूली चोटें आई हैं।
वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने सीढ़ियों के रास्ते अंदर फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दो छात्राएं आग से बचने के लिए खिड़की से उतरती दिख रही हैं। राहत की बात है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 5:25 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि आग लगने से हॉस्टल में काफी धुआं फैल गया था, जिसकी वजह से वहां मौजूद लड़कियों के बीच अफरातफरी मच गई थी। दमकल की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी। चौबे ने बताया कि दमकल विभाग आग लगने का सटीक कारण पता लगा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved